पांच करोड़ की प्रतिबंधित दवा की जायेगी वापस
भागलपुर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के बाद शहर की दवा मंडी से करीब पांच करोड़ की दवा कंपनी को वापस की जायेगी. दवा हटाने का निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा संगठन के अधिकारियों को बुला कर दिया है. रविवार को दवा विक्रेता के साथ संगठन के अधिकारी विचार विमर्श करने वाले […]
भागलपुर : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के बाद शहर की दवा मंडी से करीब पांच करोड़ की दवा कंपनी को वापस की जायेगी. दवा हटाने का निर्देश ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा संगठन के अधिकारियों को बुला कर दिया है. रविवार को दवा विक्रेता के साथ संगठन के अधिकारी विचार विमर्श करने वाले हैं. जबकि बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पत्र जारी करते हुए जल्द से जल्द दवा वापस करने का निर्देश भी जारी किया है, जिससे जीएसटी का नुकसान किसी को नहीं सहना पड़े.
संगठन के अध्यक्ष घनश्याम कोटरीवाल ने बताया कि, इस बात को लेकर शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी थोक दवा विक्रेताओं को बुलाया था. इसमें कहा गया है कि, संगठन अपने स्तर से इस कार्य में सहयोग करे. इस आदेश से करीब 1500 तरह की दवा को वापस करना होगा.
इसकी जानकारी देने के लिए संगठन ने रविवार को दवा विक्रेताओं के साथ बैठक लहरीटोला में एक धर्मशाला में आयोजित किया है. नये नियम और दवा को लेकर जानकारी दी जायेगी. आगे इन्होंने कहा कि सभी दवा को 25 सितंबर तक वापस कर देना है. जिससे जीएसटी का नुकसान किसी को नहीं सहना पड़े.