आय से अधिक संपत्ति मामले में फरार पूर्व बीइओ गिरफ्तार

भागलपुर : वर्ष 2012 में निगरानी के हत्थे चढ़े पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश्वरी चौधरी को शनिवार को जमुई से गिरफ्तार किया गया. जहां से निगरानी टीम द्वारा शाम को उन्हें भागलपुर लाया गया. इनके खिलाफ विशेष निगरानी न्यायाधीश सह पंचम अपर सत्र न्यायाधीश दीपांकर पांडेय की कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 9:07 AM
भागलपुर : वर्ष 2012 में निगरानी के हत्थे चढ़े पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश्वरी चौधरी को शनिवार को जमुई से गिरफ्तार किया गया. जहां से निगरानी टीम द्वारा शाम को उन्हें भागलपुर लाया गया. इनके खिलाफ विशेष निगरानी न्यायाधीश सह पंचम अपर सत्र न्यायाधीश दीपांकर पांडेय की कोर्ट में आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई चल रही है. कोर्ट से मामले की सुनवाई को लेकर बार-बार उपस्थित होने का नोटिस जा रहा था, लेकिन वे कोर्ट नहीं आ रहे थे.
कोर्ट ने पूर्व बीइओ कमलेश्वरी चौधरी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया. कोर्ट से वारंट निकलने के बाद निगरानी की टीम कई दिनों से पूर्व बीइओ की जगह-जगह तलाश कर रही थी. आखिरकार टीम ने उन्हें सूचना के आधार पर जमुई से पकड़ लिया.
पूर्व बीइओ कमलेश्वरी चौधरी को वर्ष 2012 में पांच हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था. उस समय आरोपित बाराहाट में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. इस मामले में आरोपित के खिलाफ पटना में निगरानी कोर्ट में मामला चला. कोर्ट ने इनके गलत तरीके से अर्जित की गयी 24 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया. वहीं आय से अधिक संपत्ति को लेकर आरोपित के खिलाफ निगरानी के कोर्ट में मामला शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version