भागलपुर जिले के सभी प्रखंड में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजित की गई. 156 साक्षरता केंद्रों पर 15 से 45 आयु वर्ग की 12066 महिलाओं ने परीक्षा में शामिल हुई. इसमें महादलित समुदाय से 5823, दलित समुदाय से 1811, अल्पसंख्यक समुदाय से 4432 उपस्थित हुई. जबकि 1194 नामांकित महिलाएं अनुपस्थिति रही.
13260 महिलाओं का लक्ष्य शिक्षा विभाग ने दिया था
भागलपुर जिले में 13260 महिलाओं का परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य जन शिक्षा विभाग बिहार ने दिया था. इसमें 6391 महादलित 1981 दलित व 4888 अल्पसंख्यक महिलाएं थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा व डीपीओ साक्षरता नितेश कुमार ने किया परीक्षा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया.
साक्षरता परीक्षा के आयोजन में इन लोगों ने किया सहयोग
वहीं, साक्षरता कार्यालय सहायक पंकज कुमार व अविनाश कुमार डाटा ऑपरेटर की मुख्य भूमिका रही. विभिन्न प्रखंड में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के आयोजन में शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज बिहपुर से आरिफ हुसैन, शहनाज खातून, अभिनंदन रजक, मोहम्मद फरीद, गोविंद रजक, मोहम्मद जहांगीर आलम, प्रेमलता देवी, विनोद चौधरी, कल्पना कुमारी ने सहयोग किया है.
कदाचार मुक्त हुई परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी डीपीओ माध्यमिक व साक्षरता नितेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हुई. सभी प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व केआरपी मौजूद थे.