एक और हवाई अड्डा बनाने को 200 एकड़ जमीन की खोज शुरू

भागलपुर : भागलपुर के वर्तमान हवाई अड्डा के छोटे रन-वे होने की चली आ रही तकनीकी कारणों को लेकर अब एक और हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इसको लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 200 एकड़ खाली जमीन को चिह्नित करने का निर्देश जारी किया है. यह निर्देश सदर अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 7:12 AM
भागलपुर : भागलपुर के वर्तमान हवाई अड्डा के छोटे रन-वे होने की चली आ रही तकनीकी कारणों को लेकर अब एक और हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इसको लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 200 एकड़ खाली जमीन को चिह्नित करने का निर्देश जारी किया है. यह निर्देश सदर अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारियों को दिया है. पूर्व में किये गये तमाम प्रयास के बावजूद वर्तमान हवाई अड्डा से पटना या अन्य शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी शुरू होने का प्रयास सफल नहीं हो पाया.
2013 में खर्च हुए 1.33 करोड़
वर्ष 2013 में भागलपुर से निजी विमान सेवा शुरू होनी थी. स्काई फिशर एयरवेज कंपनी ने सिंगापुर से नौ सीटर विमान लाया था. एयरवेज कंपनी ने विमान सेवा शुरू करने की दिलचस्पी को देख रनवे का निर्माण कराया गया था. उस दौरान रनवे की मरम्मत पर तकरीबन 1.33 करोड़ खर्च हुए. मगर, इसका रखरखाव नहीं हो सका. यहां के हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 3600 फीट है. इसमें 100 फीट रनवे की चौड़ाई है.
एविएशन विज लैब ने दिया था हवाई सेवा का प्रस्ताव
दिल्ली की एक एजेंसी ‘एविएशन विज लैब’ की टीम ने पिछले दिनों हवाई सेवा देने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रोजेक्ट पर मंतव्य के लिए सिविल विमानन को पत्र भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version