17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों तक जमालपुर होकर रेल परिचालन बंद

भागलपुर/जमालपुर : जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली सभी प्रकार के ट्रेनों का परिचालन बुधवार की मध्य रात्रि से अगले 10 दिनों तक बंद हो गया. इस दौरान यहां मालदा रेल मंडल का सबसे पहला और लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम को मूर्त रूप […]

भागलपुर/जमालपुर : जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली सभी प्रकार के ट्रेनों का परिचालन बुधवार की मध्य रात्रि से अगले 10 दिनों तक बंद हो गया. इस दौरान यहां मालदा रेल मंडल का सबसे पहला और लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) सिस्टम को मूर्त रूप दिया जायेगा. इसके कारण इस दौरान कोई भी ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंचेगी.
इस बीच 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस विशेष परिस्थिति में प्रातः 4:30 बजे गुजरी. जबकि गुरुवार की प्रातः जमालपुर से साहेबगंज जाने वाली 53416 डाउन पैसेंजर ट्रेन अंतिम ट्रेन के रूप में गुजरेगी. भागलपुर से दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से रद्द रहेगी. वहीं विक्रमशिला एक्स का रूट बदल कर परिचालन होगा. सीआरआरआइ को लेकर वरीय अधिकारियों की लगातार नजर बनी हुई है.
इसके कारण अंतिम क्षण में भी जमालपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन के बारे में नये-नये निर्णय लिए जा रहे हैं. इसके कारण पूर्व घोषित निर्णय में संशोधन किया जा रहा है. इसी दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि बुधवार की मध्य रात्रि के बाद 13420 डाउन मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस जमालपुर होकर ही गुजरेगी. जमालपुर के स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान अंतिम ट्रेन 53416 डाउन जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर होगी, जो गुरुवार की प्रातः अपने निर्धारित समय 7:30 बजे जमालपुर से भागलपुर की ओर रवाना होगी. उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी मुख्यालय मालदा से बुधवार की देर संध्या प्राप्त हुई.
भागलपुर : जमालपुर में तैयार हो रहे सेंट्रललाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग को लेकर गुरुवार से भागलपुर से रवाना होनेवाली और बाहर से जमालपुर के रास्ते आने और जाने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपने बदले हुए रूट पर चलेगी. कई ट्रेनें इस सिस्टम पर काम होने से रद्द रहेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस 20 से 29 सितंबर तक अपने बदले हुए रूट पर चलेगी.
गुरुवार को यह ट्रेन साहिबगंज, बड़हरवा, सैथिया, दुर्गापुर आसनसोल, धनबाद होते हुए मुगलसराय के रास्ते आनंद विहार जायेगी. रूट बदलाव होने से इस ट्रेन के पहुंचने में भी ज्यादा समय लगेगा. अभी इस ट्रेन के जमालपुर होते हुए आनंद विहार जाने में लगभग 22 से 24 घंटे लगता है. अब इस ट्रेन के नये रूट से जाने में लगभग 30 घंटे से अधिक समय लग सकता है. वैसे इस रूट में अन्य स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें