मुंगेर-बरियारपुर से धरहरा रूट में निगम ने भेजी 10 बसें

भागलपुर : ट्रेनों के रूट में हुए परिवर्तन से आमलाेगों को कोई परेशानी का सामना करना न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी की है. मुंगेर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर पथ परिवहन निगम भागलपुर ने मुंगेर-बरियारपुर से धरहरा तक बस सेवा के लिए 10 बस भेज दिया है. पथ परिवहन निगम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2018 7:30 AM
भागलपुर : ट्रेनों के रूट में हुए परिवर्तन से आमलाेगों को कोई परेशानी का सामना करना न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी की है. मुंगेर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर पथ परिवहन निगम भागलपुर ने मुंगेर-बरियारपुर से धरहरा तक बस सेवा के लिए 10 बस भेज दिया है. पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पांच बस बरियारपुर और पांच बस धरहरा रूट के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर 10 बस भेज दिया है.
पटना के लिए तीन व कोलकाता के लिए दो बस : यात्री की सुविधा को ध्यान रखते हुए डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से पटना के तीन और कोलकाता के लिए दो बसे चलेगी. जिला मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष हरि प्रकाश उपाध्याय उर्फ लट्टू बाबा ने बताया कि ट्रेन रूट में परिवर्तन को देखते हुए यह बस चलायी जा रही है. पटना के लिए पहले एक ही बस चलती थी. अब दो और बस चलेगी. पहली बस रात 7:30 बजे, दूसरी बस रात 8:30 बजे और तीसरी बस रात नौ बजे पटना के लिए रवाना होगी. कोलकाता के लिए शाम 3:30 बजे और शाम 4:30 बजे खुलेगी. बांका के लिए करीब 30 बस चल रही है.

Next Article

Exit mobile version