होती रही बैठक, छात्र करते रहे हंगामा

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में विवि का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक काफी हंगामेदार रही. इसमें सीनेट के कई सदस्यों ने परीक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार और दलाली में लिप्त रहने का आरोप लगाया. वहीं शिक्षकों व कर्मचारियों की लंबित प्रोन्नति व छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 12:33 PM

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में विवि का बजट ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक काफी हंगामेदार रही.

इसमें सीनेट के कई सदस्यों ने परीक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार और दलाली में लिप्त रहने का आरोप लगाया. वहीं शिक्षकों व कर्मचारियों की लंबित प्रोन्नति व छात्रों के फंसे रिजल्ट के लिए परीक्षा विभाग व विवि प्रशासन की उदासीनता का परिणाम बताया.

आखिर में कुल 10 अरब 97 करोड़ 97 लाख, 79 हजार 440 रुपये के घाटे का बजट पारित किया गया. दूसरी ओर छात्र समागम कार्यकर्ता अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार करीब तीन घंटे तक मारवाड़ी कॉलेज में हंगामा करते रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन के विरोध में नारेबाजी व तोड़फोड़ की और कॉलेज परिसर में टायर जलाया. इधर, छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. सीनेट की बैठक का विरोध किया.

काम नहीं करनेवालों पर विभागीय कार्रवाई
कुलपति ने कहा कि विवि कर्मचारी अपने टेबुल पर कोई भी संचिका तीन दिन से अधिक न रखे. विलंब से संचिका बढ़ने पर दोषी कर्मचारियों की पहचान कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version