भागलपुर : आधुनिक जानकारी देने जर्मनी से आये डॉ राबर्ट
भागलपुर : टीएमबीयू की पार्ट टू 2018 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. छपाई करने वाली एजेंसी ने शनिवार सुबह नौ बजे विवि को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दी है. प्रश्न पत्र मिलने से विवि के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. नवगछिया व मुंगेर क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न […]
भागलपुर : टीएमबीयू की पार्ट टू 2018 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. छपाई करने वाली एजेंसी ने शनिवार सुबह नौ बजे विवि को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दी है. प्रश्न पत्र मिलने से विवि के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. नवगछिया व मुंगेर क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजे जा रहे हैं.
पूर्व में ही उन केंद्रों पर कॉपी भेजी जा चुकी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम प्रवेश सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. परीक्षा निर्धारित तिथि व समय पर होगी. मुख्यालय के सभी कॉलेजों में बनाये गये केंद्रों पर रविवार को कॉपी व प्रश्न पत्र भेज दिये जायेंगे. कॉपी बड़ी संख्या में विवि प्रेस से उपलब्ध करा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा तैयारी को लेकर विभाग के सभी कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. पूर्व में कॉपी व प्रश्न पत्र की समय पर व्यवस्था नहीं होने से परीक्षा विभाग की परेशानी बढ़ गयी थी. परीक्षा नियंत्रक ने तो यहां तक कहा था कि शनिवार को दिन के 12 बजे तक विभाग को प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं होते हैं, तो प्रश्न पत्र छपाई करने वाली एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.