पार्किंग स्थल चयन व प्वांइट्स निर्धारित करने का निर्देश

विक्रमशिला सेतु पर परिचालन बंद होने को ले एसएसपी ने की बैठक भागलपुर : 28 सितंबर से विक्रमशिला सेतु पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. सेतु को पार नहीं करने सकने पर उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक की समस्या को लेकर सभी अधिकारी गंभीर हैं. इस बाबत भागलपुर एसएसपी ने सिटी डीएसपी समेत यातायात, बरारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 10:38 AM
विक्रमशिला सेतु पर परिचालन बंद होने को ले एसएसपी ने की बैठक
भागलपुर : 28 सितंबर से विक्रमशिला सेतु पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. सेतु को पार नहीं करने सकने पर उत्पन्न होने वाले ट्रैफिक की समस्या को लेकर सभी अधिकारी गंभीर हैं. इस बाबत भागलपुर एसएसपी ने सिटी डीएसपी समेत यातायात, बरारी और जीरोमाइल एसएचओ के साथ शनिवार को बैठक की. इसमें पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये हैं.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बैठक के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सिटी डीएसपी समेत संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है. यातायात, बरारी और जीरोमाइल थानाध्यक्ष को पुल के पास ऐसे स्थलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जहां ज्यादा संख्या में छोटे बड़े वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा सके. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर बैरिकेडिंग प्वांइट्स को भी निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परिचालन बंद होने के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए भी आवश्यक बिंदुओं को जांच कर एसएसपी के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version