20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दंपती पर गिरी पेड़ की टहनी, पति की मौत, पत्नी घायल

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नाथनगर में 4 सितंबर को एसडीओ आॅफिस के पास सूखे पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं चेता. विभाग ने सूखे पेड़ को कटवाने के बजाय उसे उसी हाल में छोड़ दिया, जिससे नाथनगर के दोगच्छी के पास घटना की पुनरावृत्ति हो गयी. रविवार […]

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के नाथनगर में 4 सितंबर को एसडीओ आॅफिस के पास सूखे पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं चेता. विभाग ने सूखे पेड़ को कटवाने के बजाय उसे उसी हाल में छोड़ दिया, जिससे नाथनगर के दोगच्छी के पास घटना की पुनरावृत्ति हो गयी. रविवार सुबह दोगच्छी के पास मुख्य सड़क किनारे स्थित बड़े पेड़ की मोटी टहनी टूट कर बाइक सवार दंपती पर गिर गयी, जिससे पति की मौत हो गयी. जबकि, पत्नी बुरी तरह घायल हो गयी.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को मायागंज ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बाइक को थाने लायी. मृतक इशाकचक थानाक्षेत्र के बरहपुरा के बसीर खान है. मृतक पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव था. वह सुबह अपनी पत्नी हुमेरा रूआब को लेकर अपने बहन के घर मुंगेर जिले के असरगंज थानाक्षेत्र के लखनपुर जा रहे थे. दोगच्छी के पास अचानक पेड़ से टहनी टूट कर गिर पड़ी. मृतक हेलमेट पहना था. डाल भारी होने से सिर पर गंभीर चोट आयी. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया.

परिजनों ने शव को मायागंज से बिना प्रबंधन को बताये घर ले गये. मृतक के घर व आसपास शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने मामले की जानकारी लेनी चाही, तो परिजनों ने बताने से इन्कार कर दिया. नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफउद्दीन ने बताया कि परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें