भागलपुर से मुंगेर वाइ लेग होते हुए आज से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, मिलेगी राहत

भागलपुर : सोमवार से मुंगेर से भागलपुर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसे रतनपुर वाई लेग होते हुए चलाया जायेगा. इस रूट पर सोमवार को पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से चल कर भागलपुर तक जाने वाली 13420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस होगी. इसका परिचालन सीआरआरआई सिस्टम से होगा, जबकि इस रूट पर अप लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 5:19 AM
भागलपुर : सोमवार से मुंगेर से भागलपुर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसे रतनपुर वाई लेग होते हुए चलाया जायेगा. इस रूट पर सोमवार को पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से चल कर भागलपुर तक जाने वाली 13420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस होगी. इसका परिचालन सीआरआरआई सिस्टम से होगा, जबकि इस रूट पर अप लाइन की पहली ट्रेन 12349 अप भागलपुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस होगी, जो भागलपुर से सोमवार को अपने निर्धारित समय 17:30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी.
सुलतानगंज-रतनपुर के रास्ते वाइ लेग होकर मुंगेर पहुंचेगी. वैसे जमालपुर-भागलपुर के बीच ट्रेनों का विधिवत परिचालन 29 सितंबर की मध्य रात्रि से होगी. इधर, जमालपुर में चौथे दिन रविवार को रतनपुर वाई लेग मुंगेर रेलखंड का नन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा कर लिया गया. ट्रायल के तौर पर तीन गुड‍्स ट्रेन को चलाया गया. इससे पूर्व रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने सुबह लगभग 10:00 बजे ट्रेन परिचालन को लेकर इसे फिट घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version