विक्रमशिला सेतु पर आवागमन अवरुद्ध रहने के मद्देनजर लोगों ने शुरू कर दी तैयारी
नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर आवागमन अवरुद्ध रहने के दौरान स्थिति से निबटने के लिए एक ओर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां चल रही है तो दूसरी तरफ गंगा दियारा के लोगों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इलाके में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो रोजाना दूध, साग, सब्जी आदि लेकर सवारी वाहनों से […]
नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर आवागमन अवरुद्ध रहने के दौरान स्थिति से निबटने के लिए एक ओर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां चल रही है तो दूसरी तरफ गंगा दियारा के लोगों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इलाके में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो रोजाना दूध, साग, सब्जी आदि लेकर सवारी वाहनों से भागलपुर जाते हैं और भागलपुर में सामानों को बेच कर पुनः देर शाम अपनी घर आ जाते हैं.
ऐसे लोग पुल बंद रहने की स्थिति में किसी भी सूरत में सड़क मार्ग से भागलपुर अपने सामानों को लेकर नहीं जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में खासकर बिहपुर खरिक और नारायणपुर के दूध और सब्जी के कुछ विक्रेताओं ने कुल बंद रहने के दौरान नाव से दूध और सब्जियों उस पार ले जाने की व्यवस्था की है. इसके लिए करीब नौकाओं को तैयार करने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है.
नवगछिया पर नहीं पड़ेगा पुल बंद रहने का असर
इलाके के जानकार लोगों की मानें तो यातायात की दिक्कतों को अगर दरकिनार कर दिया जाए तो नवगछिया पर पुल बंद रहने का कोई असर नहीं पड़ेगा. जानकारों ने बताया कि नवगछिया में कृषि उत्पाद के मामले में किसी तरह की किल्लत नहीं रहेगी तो दूसरे रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, मधेपुरा आदि जिलों से भी आपूर्ति की जा सकती है.
स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर हो सकती है लोगों को तकलीफ
नवगछिया के विभिन्न अस्पतालों से रेफर होने वाले 95 फ़ीसदी मरीज सीधे मायागंज क़े जेएलएनएमसीएच जाते हैं. पुल बंद रहने की स्थिति में मरीजों को खगड़िया या फिर पूर्णिया भेजा जाएगा. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार या फिर गंभीर रूप से जख्मी रोगियों के बचने की संभावना कब होगी क्योंकि भागलपुर की तुलना में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने के लिए 2 गुना ज्यादा समय लगेगा.
पार्किंग स्थल को लेकर निरीक्षण
भागलपुर. आगामी 28 सितंबर 2018 से विक्रमशिला सेतु के मरम्मती को लेकर सेतु पर परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इस बाबत शनिवार को एसएसपी ने सिटी डीएसपी समेत संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिये थे. इन निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को ट्रैफिक प्रभारी, बरारी थानाध्यक्ष और जीरोमाइल थानाध्यक्ष ने विक्रमशिला सेतु पर मरम्मत होने वाले स्थल और अप्रोच रोड के आसपास मौजूद खाली जगहों का मुआयना किया. इस दौरान यातायात टीओपी और बरारी लिंक रोड के पास के स्थलों को पार्किंग के लिये चिह्नित किया गया है. उधर ऑटो, ई रिक्शा समेत अन्य छोटे वाहनों के आखिरी प्वांइट पर भी विचार विमर्श किया गया.
कहते हैं एसडीओ: नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पुल बंद रहने की स्थिति में यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. इस बैठक में यात्रा को सुगम बनाने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. पुल बंद रहने की स्थिति में आम लोगों को कम से कम परेशानी हो इस बात का ध्यान प्रशासनिक पदाधिकारी रख रहे हैं और इसी के मद्देनजर तैयारियां भी की जा रही हैं.