17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की कब्र तैयार कराने जा रहे बाइक सवार की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत, जाम-आगजनी व हंगामा, हबीबपुर थाने की पुलिस को पीटा, छीनी राइफल

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित तालाब के पास अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे बिना नंबर के तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह हुई. मो इस्लाम वारसी उर्फ विक्की अपने पिता की मौत के बाद कब्र तैयार कराने बाइक से […]

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित तालाब के पास अवैध तरीके से बालू लेकर जा रहे बिना नंबर के तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह हुई. मो इस्लाम वारसी उर्फ विक्की अपने पिता की मौत के बाद कब्र तैयार कराने बाइक से शाहजंगी कब्रिस्तान की ओर जा रहा था.
इसी दौरान वह पंखा टोली की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग और हबीबपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर करीब 5:30 घंटे सड़क जाम रखा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हबीबपुर पुलिस की पिटाई कर एक सिपाही की राइफल छीन ली.
काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही की राइफल वापस की.
वारसी के पिता मो सईद वारसी की मौत लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर शाम हो गयी थी. पिता की कब्र तैयार कराने वह अपने भाई सन्नी के साथ शाहजंगी कब्रिस्तान जा रहा था. तभी बिना नंबर के बालू लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पंखा टोली की तरफ से आ रहा था. शाहजंगी तालाब के पास ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और बाइक को टक्कर मार दी.
धक्का लगने के बाद बाइक सवार इस्लाम का सिर ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके साथ बाइक पर बैठा सन्नी जमीन पर जा गिरा, उसे आंशिक चोट आयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची हबीबपुर पुलिस को लोगों ने अपना निशाना बनाया.
हबीबपुर गश्ती पार्टी में मौजूद पदाधिकारी और सिपाही को पीट दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक सिपाही की राइफल छीन ली और उसे हवा में उछालने लगे. इसके बाद कुछ लोगों के कहने पर सिपाही की राइफल उसे वापस कर दी गयी. दुर्घटना के बाद लोगों ने घटना स्थल के दोनों ओर बांस-बल्ली लगा कर जाम कर दिया.
देखते ही देखते लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पंखा टोली चौक, धोबिया काली स्थान चौक और बाबूचक चौक पर भी बीच सड़क वाहनों और बांस बल्ली लगा कर आगजनी की और हंगामा कर सड़क को जाम कर दिया.
आक्रोश देख लौटे एसएसपी, चार लाख के मुआवजे पर बनी सहमति
पदाधिकारियों के समझाने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ, तो भागलपुर एसएसपी भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए शाहजंगी पहुंचे. लेकिन, लोगों का पुलिस के प्रति विरोध देख कर उन्होंने कुछ लोगों को थाना पहुंच उनसे मिलने की बात कही और वहां से चले गये. इसी दौरान सदर एसडीओ आशीष नारायण व सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, मुआवजे और थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर लोग अड़े रहे.
लोगों को शांत कराने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया, जिन्होंने मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक कर मुआवजे की बात पर राजी हो गये. इसके बाद सदर एसडीओ के निर्देश पर तत्काल परिजनों को 20 हजार रुपये और बाद में चार लाख रुपये मुआवजे की राशि देने की बात पर लोग मान गये. दोपहर 12 बजे जाम खत्म कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष को भीड़ ने खदेड़ा
इस दौरान लोगों को शांत कराने के लिए पहले हबीबपुर थानाध्यक्ष पहुंचे. लेकिन, लोगों ने उन्हें भी हबीबपुर थानाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग शुरू कर दी और थानाध्यक्ष को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो जनीफउद्दीन व ललमटिया थानाध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.
देखते ही देखते मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह, तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद, कजरैली थानाध्यक्ष कौशल भारती व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संतोष शर्मा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें