15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमनाथ मंदिर में विराजेगी गढ़ैया की मां दुर्गा

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा को लेकर माहौल बनने लगा है. इसे लेकर कहीं पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है, कहीं प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है, तो कहीं भव्य पंडाल निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका है. मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा स्थान में इस बार सोमनाथ […]

भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा को लेकर माहौल बनने लगा है. इसे लेकर कहीं पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है, कहीं प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है, तो कहीं भव्य पंडाल निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका है. मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा स्थान में इस बार सोमनाथ मंदिर के स्वरूप में पंडाल सजाया जा रहा है.
बंगाल के कलाकार सजा रहे पंडाल, प्रतिमा बनकर तैयार: अध्यक्ष राजेश मंडल ने बताया कि, अंबे के रंजीत पंडित प्रतिमा का निर्माण कर चुके हैं. इसे रंगाने व सजाने का काम बांकी है. बंगाल के मन्नान शेख के संचालन में पंडाल का निर्माण हो रहा है, जबकि बिजली को सजाने का काम आरएस लाइट द्वारा होगा.
अध्यक्ष राजेश मंडल, सचिव कुमार धर्मेंद्र
सचिव कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि, मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें राजेश मंडल को अध्यक्ष, पंकज सिन्हा को उपाध्यक्ष, कुमार धर्मेंद्र को सचिव, मुन्ना साह को कोषाध्यक्ष, शंकर ठाकुर को उप कोषाध्यक्ष, शंभु सिंह, टिंकू को उप सचिव, टुन्ना साह व बबलू पासवान को पूजा मंत्री बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में प्रीतम, नीरज, संजीव, रवि, ओमप्रकाश, सुबोध मंडल, कमल साह को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें