Advertisement
निगम क्षेत्र में एलइडी लाइट लगाने को लेकर रार, एजेंसी ने सही से नहीं किया काम तो जिस पोल पर लाइट लगेगी, उसी में बांध देंगे
भागलपुर : शहर में एलइडी लगने से पहले ही भेदभाव बरते जाने को लेकर निगम में रार शुरू हो गयी है. एजेंसी द्वारा एलइडी लाइट पहले मेयर और डिप्टी मेयर के वार्ड समेत कुछ चुनिंदा वार्डों में लगाने को लेकर मंगलवार को निगम सभागार में नगर आयुक्त और एजेंसी की टीम के सामने पार्षदों ने […]
भागलपुर : शहर में एलइडी लगने से पहले ही भेदभाव बरते जाने को लेकर निगम में रार शुरू हो गयी है. एजेंसी द्वारा एलइडी लाइट पहले मेयर और डिप्टी मेयर के वार्ड समेत कुछ चुनिंदा वार्डों में लगाने को लेकर मंगलवार को निगम सभागार में नगर आयुक्त और एजेंसी की टीम के सामने पार्षदों ने जमकर विरोध किया.
पार्षद प्रसेनजीत उर्फ हंसल सिंह,डॉ प्रीति शेखर कहा कि, क्या मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का वार्ड सिर्फ वीआइपी है. सभी वार्ड वीआइपी वार्ड हैं. किसी भी वार्ड से सौलेता व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये. सभी वार्ड में एक साथ लाइट लगाने का काम किया जाये, नहीं तो काम बंद कर दिया जायेगा. पार्षद हंसल सिंह ने कहा काम सही से नहीं किया गया तो, एजेंसी वाले को उसी पोल में बांध देंगे.
पार्षद कुमारी कल्पना, विधुवाला सिंह, सदानंद चौरसिया, पंकज कुमार, खुशबू कुमारी, उमर चांद, सरयुग प्रसाद साह, पार्षद प्रतिनिधि मो. असगर, राजू लोहार सहित बैठक में आये पार्षदों ने भी इस भेदभाव पूर्ण रवैये का जमकर विरोध किया. पार्षदों ने कहा कि, हर वार्ड में एक साथ काम शुरू हो और दुर्गा पूजा तक सभी वार्ड में लाइट लग जाये.
अपनी मर्जी से एजेंसी वाले काम न करें. पार्षदों ने कहा कि रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष के निगरानी में लाइट लगाने का काम हो, इन्हें काफी अनुभव है. ऐसा नहीं हुआ तो काम नहीं हाेने देंगे. वार्ड पार्षद सदानंद चौरसिया ने एजेंसी के प्रतिनिधि के पास जाकर विरोध किया और कहा किस तरह लाइट लगाने काम काम नहीं करेें. पार्षद प्रतिनिधि राजू लोहार ने कहा कि, मेरे वार्ड में नाला बन रहा है, लाइट नहीं लगने के कारण एक बुजुर्ग उस नाले में गिर गया.
नगर आयुक्त ने एजेंसी को लगायी फटकार
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने पार्षदों के विरोध को सही बताया. उन्हाेंने कहा कि, अभी तक आप लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे थे. इस तरीके से काम नहीं चलेगा. निगम आपको पेमेंट कर रही है. काम को योजना वार तरीके से करें. हर वार्ड में काम शुरू करें. पटना से आये कंपनी के प्रतिनिधि से उन्होंने कहा कि इसकी बात की जानकारी प्रधान सचिव को दी जायेगी. आप लोग अपनी इच्छा से काम बंद कर दें. आप लोग दुर्गा पूजा के पहले काम पूरा करें. आप का समय भी पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के वार्ड में कैसे लाइटें लगा दी गयीं. जबकि बगल के वार्ड में नहीं लगीं.
आज से चार टीम करेगी काम करेगी
पार्षदों के विरोध और नगर आयुक्त के कड़ी फटकार के पटना से आये एजेंसी के प्रतिनिधि अशोक कौशिक ने कहा कि, चार टीम आज से काम करना शुरू कर देगी. दो से तीन दिन में 15 टीम आ जायेगी और काम करना शुरू कर देगी. कंपनी उस वार्ड के पार्षद को लाइट लगने की जानकारी देगी. काम में देरी को लेकर उन्होंने पार्षदों से गलती मानी. कहा दुर्गा पूजा तक सभी वार्ड में लाइट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. वहीं रोशनी शाखा प्रभारी गोपेंद्र घोष ने कहा कि, निगम की लाइट लगाने वाले छह सदस्य भी वार्ड में लाइट लगाने का काम करेंगे. वहीं रोशनी शाखा प्रभारी को इस कार्य के लिए नोडल प्रभारी बनाया गया.
निगम के पेंशनधारियों व स्थायी कर्मियों को पांच माह से वेतन नहीं
भागलपुर . नगर निगम के स्थायी कर्मियों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे इन कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि अगले माह दुर्गा पूजा है. निगम में कार्यालय कर्मी, स्थायी सफाई कर्मी और निगम से सेवानिवृत्त हुए निगम के कर्मी जो अब पेंशनधारी हैं, उन्हें भी पेंशन नहीं मिला है. निगम में स्थायी सफाई कर्मियों की संख्या 208 है, निगम कार्यालय के 106 स्थायी कर्मियों और लगभग पांच सौ अधिक पेंशनधारी हैं, जिन्हें वेतन नहीं है. यह कर्मी काफी परेशान हैं अपने वेतन मिलने को लेकर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement