स्वयं हटा लें अतिक्रमण नहीं तो चलेगा बुलडोजर

भागलपुर: नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को तेज कर दी है. शनिवार को शहर में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी. तिलकामांझी चौक, मायागंज, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक, भीखनपुर, मिरजानहाट, गुड़हट्टा चौक होकर पटल बाबू रोड तक माइकिंग की गयी. नगर निगम के महेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 10:58 AM

भागलपुर: नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई को तेज कर दी है. शनिवार को शहर में माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को खुद से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी.

तिलकामांझी चौक, मायागंज, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक, भीखनपुर, मिरजानहाट, गुड़हट्टा चौक होकर पटल बाबू रोड तक माइकिंग की गयी.

नगर निगम के महेश साह ने बताया कि माइकिंग तीन दिन तक की जायेगी. इसके बाद अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया जायेगा. इसके बावजूद अगर उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि रविवार को भी मुख्य बाजार क्षेत्र में माइकिंग करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version