लोकल ट्रेनों में भीड़, िखड़की व पायदान में लटक कर जा रहे यात्री

भागलपुर : जमालपुर रेल खंड में कार्य होने से 29 सितंबर तक जमालपुर रूट से परिचालन नहीं होने और ट्रेनों के रूट बदल कर चलने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रूट बदलाव से भागलपुर से खुलने वाली और बाहर से आने वाली ट्रेनें काफी लेट से चल रही है. एक दो घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 6:00 AM
भागलपुर : जमालपुर रेल खंड में कार्य होने से 29 सितंबर तक जमालपुर रूट से परिचालन नहीं होने और ट्रेनों के रूट बदल कर चलने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. रूट बदलाव से भागलपुर से खुलने वाली और बाहर से आने वाली ट्रेनें काफी लेट से चल रही है. एक दो घंटे नहीं 10 घंटे ट्रेन लेट से चल रही है. ट्रेन के लेट होने से लोग काफी परेशान हैं. इस परेशानी से अभी छुटकारा नहीं मिला, कि गुरुवार की देर रात से विक्रमशिला सेतु पर कार्य होने से परिचालन बंद हो जायेगा.
शुक्रवार की सुबह से ही इस पुल से गाड़ी का परिचालन नवगछिया और भागलपुर रूट से बंद रहेगा. परिचालन बंद होने से भागलपुर से नवगछिया होकर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से जाने वाले भागलपुर के कई लाेगों ने परेशानी को देखते हुए अपना टिकट कैंसिल कराया. बुधवार को भागलपुर से आनंद बिहार सहित कई रूट पर जाने वाली ट्रेनों के रूट बदलाव से समय भी अधिक लग रहा है.
मंगलवार को दिन के 12:25 बजे भागलपुर आने वाली आनंद विहार से डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस सुबह साढ़े ग्यारह बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन अप विक्रमशिला एक्सप्रेस बनकर रात नौ बजे के बाद भागलपुर से आनंद बिहार के लिए रवाना हुई. ट्रेनों के लेट से आने और लेट से खुलने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में कई घंटे बैठना पड़ रहा है.
आज जमालपुर रेलखंड पर हो रहे कार्य का निरीक्षण करने आयेंगे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक
जमालपुर में चल रहे कार्य को देखने के लिए गुरुवार की सुबह सुपर एक्सप्रेस से पूर्व रेलवे के महा प्रबंधक हरिंद्र राव सुबह साढ़े छह बजे भागलपुर स्टेशन आयेंगे. यहां से लाइट गुडस से जमालपुर रवाना होंगे. वह मुंगेर भी जायेंगे. जमालपुर में कार्य को देखने ही जीएम आ रहे हैं. चर्चा है कि भागलपुर स्टेशन पहुंचने पर वह भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version