सेतु व रेल ने रोकी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

भागलपुर : भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि विक्रमशिला सेतु व रेल परिचालन बाधित रहने के कारण आयोजन समिति ने निर्णय लिया है. बुधवार को आयोजन कराने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 6:01 AM
भागलपुर : भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलने वाली राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि विक्रमशिला सेतु व रेल परिचालन बाधित रहने के कारण आयोजन समिति ने निर्णय लिया है. बुधवार को आयोजन कराने को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई.
इसमें निर्णय लिया गया कि 22 से 26 अक्तूबर तक सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन मैच खेले जायेंगे. इसमें सैंडिस स्टेडियम, सैंडिस के बाहरी मैदान व जिला स्कूल मैदान पर मैच खेला जायेगा. खिलाड़ियों व टीम प्रभारियों का आवासन जिला स्कूल में होगा. बाहर से आये तकनीकी पदाधिकारियों को जिला परिषद के अतिथि गृह में ठहराया जायेगा. प्रतियोगिता में 38 जिला व एक एकलव्य केंद्र के लगभग 663 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version