भागलपुर(नवगछिया) : दिल्ली जाने के लिए गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने नवगछिया पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे को सवर्ण सेना के विरोध का सामना करना पड़ा. सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की करते हुए उन्हें काला कपड़ा दिखाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध में जम कर नारे भी लगाये. सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भागलपुर संगठन के जिलाध्यक्ष सानू सनगही कर रहे थे. हालांकि, पूरे घटनाक्रम के दौरान चौबे हंसते रहे. सिर्फ एक बार नवगछिया स्टेशन पर वह कुछ तल्ख दिखे.
राजधानी एक्सप्रेस पर चढ़ते समय चौबे ने नवगछिया की एसपी निधि रानी से कहा कि अपने ही बच्चे हैं. इनपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की व्यवस्था नहीं की थी. मंत्री चौबे सुबह ही नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से उतर कर यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद भागलपुर गये थे. पुन: उनके राजधानी एक्सप्रेस से ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय था. चौबे के आने से पहले ही सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को नवगछिया स्टेशन से लगभग सौ मीटर दूरी पर राजेंद्र कॉलोनी में ही रोक लिया. इसके बाद कार्यकर्ता उनके विरुद्ध नारे लगाने लगे.
अश्विनी चौबे अपने वाहन से उतर गये और सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं कुछ पूछना ही चाह रहे थे कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. नवगछिया स्टेशन पर पहुंचने के बाद चौबे कुछ तल्ख तेवर में आये. तब तक उनके गार्ड ने सभी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इसके बाद कार्यकर्ता दूर से ही नारेबाजी करने लगे और उन्हें काला कपड़ा दिखाने लगे. सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे सानू सनगही ने कहा कि एससी-एक्ट में संशोधन और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सानू ने कहा कि अगर उनलोगों की बात नहीं सुनी गयी तो लोकसभा चुनाव में इसका नतीजा भुगतना होगा.
नहीं हुई है धक्का मुक्की
नवगछिया के भाजपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि श्री चौबे को काला गमछा दिखाया गया है. विरोध में नारेबाजी हुई, पर उनके साथ धक्का मुक्की की बात गलत है. श्री पांडेय ने बताया कि मंत्री ने इस मामले में किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई नहीं करने का निर्देश पुलिस को दिया है.
कहती हैं एसपी
नवगछिया की एसपी निधि रानी ने कहा कि इस प्रदर्शन में कौन लोग शामिल थे, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.