विक्रमशिला सेतु : आज से दरार ठीक करने का काम

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार को ठीक करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार सुबह आठ बजे ही दरार ठीक करने का काम शुरू होगा. यह काम पुल निर्माण निगम के एक्सपर्ट की देखरेख में मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसाेसिएट करायेगी. इस दौरान कार्य एजेंसी की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 6:01 AM
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाये में आयी दरार को ठीक करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार सुबह आठ बजे ही दरार ठीक करने का काम शुरू होगा. यह काम पुल निर्माण निगम के एक्सपर्ट की देखरेख में मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसाेसिएट करायेगी. इस दौरान कार्य एजेंसी की भी आइडिएशन टीम रहेगी.
सेतु की सड़क का क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़ने और इसमें दरार वाले जगहों पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम एक साथ होगा. ये दोनों काम आठ दिनों तक चलेगा. इन आठ दिनों में दरार में कार्बन प्लेट चिपाने का काम होगा. आठवें दिन के बाद स्पेंडेड स्पेन को हाइड्रोलिक जैक से तकरीबन एक इंच तक उठाया जायेगा. इसे उठा कर बॉल-बियरिंग बदली जा सके.
बॉल-बियरिंग बदलने के बाद इस पार्ट को पुन: अपने स्थान पर दिया जायेगा. फिर नया एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य होगा. इसको अगले आठ दिनों तक मजबूतीकरण के लिए छोड़ा जायेगा. कुल मिला कर यह कार्य 16 दिनों तक में पूरा करेगा. मालूम हो कि सेतु के पाया संख्या तीन और चार के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) में स्पेंडेड स्पेन में दरार आयी है. आईआईटी, दिल्ली की जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही यह कार्य कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version