Advertisement
भागलपुर-किऊल रूट पर आज से चलेंगी ट्रेनें, रद्द होने से परेशान थे यात्री
जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा, सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम तैयार भागलपुर : जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य गुरुवार को पूरा होने के साथ मालदा रेलमंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम बन तैयार हो गया है. इसमें लगभग 45 करोड़ खर्च आये हैं. सीआरआरआई का इस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र […]
जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा, सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम तैयार
भागलपुर : जमालपुर में नन इंटरलॉकिंग कार्य गुरुवार को पूरा होने के साथ मालदा रेलमंडल का सबसे पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम बन तैयार हो गया है. इसमें लगभग 45 करोड़ खर्च आये हैं. सीआरआरआई का इस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र राव ने उद्घाटन किया.
भागलपुर-किऊल रेलखंड पर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार से शुरू होगा. बाकी के सभी रद्द व परिवर्तित रूट पर चलनेवाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें शनिवार से चलेंगी. महाप्रबंधक ने कहा कि रद्द और डायवर्ट ट्रेनों के फिर से परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड से सहमति ली जा रही है. साथ ही जिस जोन और मंडल होकर ट्रेनें चल रही हैं, वहां पत्र भेजा जा रहा है.
28 सितंबर तक सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी, ताकि 29 सितंबर से ट्रेनों का परिचालन बहाल हो जाये. जमालपुर से लौटने के क्रम में महाप्रबंधक कुछ देर के लिए भागलपुर रुके और फिर हावड़ा के लिए रवाना हो गये. इस दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद से सुझाव व तरीके पर बात की. इसके बाद सैलून से उतर कर प्लेटफॉर्म पर कुछ देर लिए उतरे और मिली शिकायत पर प्लेटफॉर्म एक के शेड को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की बात दोहरायी.
आज से चलेंगी मालदा इंटरसिटी सहित छह जोड़ी ट्रेनें
शुक्रवार की प्रातः से छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन जमालपुर होकर शुरू हो जायेगा. स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जमालपुर और मालदा के बीच चलनेवाली 13409/10 अप/डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुक्रवार को निर्धारित समय के अनुसार होगा. इसी प्रकार 53431 अप तथा 53432 डाउन साहिबगंज-जमालपुर यात्री ट्रेन भी अपने निर्धारित समय पर चलना आरंभ करेंगी.
गया : गया-जमालपुर रेलखंड पर कल से बहाल होगी रेल सेवा
गया : गया-जमालपुर रेलखंड पर 29 सितंबर से यात्रियों को ट्रेन सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. 29 सितंबर से सभी रद्द ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी. गौरतलब है कि जमालपुर में सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण गया से किऊल, जमालपुर व भागलपुर जानेवाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. बताया जाता है कि गया-जमालपुर रेलखंड में जमालपुर के पास आरआरआई केबिन बनाने का काम चल रहा था.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आरआरआई केबिन बनाने का काम 29 सितंबर तक पूरा करना था. काम के समय से पूरा हो जाने के बाद 29 सितंबर से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. आरआरआई बनाने के लिए गया-जमालपुर रूट पर रिले इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है. 29 सितंबर से इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.
ट्रेनें रद्द होने से यात्री थे परेशान
गया, किऊल, जमालपुर व भागलपुर जानेवाली ट्रेनें रद्द रहने के कारण रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. रेलयात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा था. लेकिन, रेलयात्रियों को अब ट्रेनों की सुविधा जल्द मिलेगी. वहीं, रोजाना सफर करनेवाले आम लोग व स्टूडेंट्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोग ट्रेन से कम पैसे में चले जाते थे, वहीं सड़क मार्ग से अधिक पैसा देना पड़ रहा था.
समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का काम शुरू
समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है. 85 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड को विद्युतीकरण करने का लक्ष्य एक साल में पूरा करने को तय किया गया है. इसके बाद इस रेलखंड के सीआरएस ट्रायल के बाद यहां विद्युत इंजन पर ट्रेनों का परिचालन का काम शुरू कर दिया जायेगा. विद्युतीकरण के कार्य को गति देने के लिए मंडल ने तीन परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement