भागलपुर : इंटेलीजेंस ब्यूरो के डीएसपी पहुंचे इंजीनियरिंग कॉलेज
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) की वेबसाइट bcebhagalpur.ac.in पर साइबर अटैक के बाद शनिवार को हैकिंग मामले की पड़ताल के लिये इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर पहुंची. टीम की अगुवाई कर रहे डीएसपी एसबी सिन्हा ने प्राचार्य डॉ फखरुद्दीन अंसारी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. डीएसपी ने साइबर अटैक के […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) की वेबसाइट bcebhagalpur.ac.in पर साइबर अटैक के बाद शनिवार को हैकिंग मामले की पड़ताल के लिये इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर पहुंची.
टीम की अगुवाई कर रहे डीएसपी एसबी सिन्हा ने प्राचार्य डॉ फखरुद्दीन अंसारी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. डीएसपी ने साइबर अटैक के बाबत यह भी जानकारी ली कि ऐसी घटना से निपटने के लिये आइटी सेल कितना सक्रिय है.
प्राचार्य ने डीएसपी को बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद 3.45 बजे से लेकर 4.38 बजे तक बीसीइ की वेबसाइट हैकिंग से प्रभावित रही थी.
30 मिनट में साइट को दोबारा रिस्टोर कर लिया गया. इसके लिए वेबसाइट के डोमेन ऑनर से संपर्क किया गया. कैलिफोर्निया की कोमोडो कंपनी ने सबसे पहले वेबसाइट पर दर्ज सूचनाओं को डिलीट कर पासवर्ड चेंज कर दिया. डोमने कंपनी ने भविष्य में ऐसी परेशानी नहीं होने की बात कही है. अब बीसीइ की वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है. पूरी बात सुनने के बाद डीएसपी ने रिपोर्ट तैयार कर ली. आगे की कार्रवाई अब मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार होगा.
वेबसाइट को सिक्योर सॉकेट लेयर की सुरक्षा. बीसीइ के डॉ अचलेश कुमार ने बताया कि डोमेन कंपनी ने बीसीइ की वेबसाइट को सिक्योर सॉकेट लेयर प्रणाली से सुरक्षा प्रदान की है. वेबसाइट से डिलीट किये गये डाटा को दोबारा अपलोड कर दिया गया है. डॉ अचलेश ने बताया कि इस समस्या से किसी भी वेबसाइट को सामना करना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले होस्टिंग लेने वाली डोमेन कंपनी से संपर्क करना चाहिये. बीसीइ की वेबसाइट को वायरस से सुरक्षित रखने के लिए डोमेन कंपनी मेंटेनेंस करेगी.
पाकिस्तान के हैकरों की करतूत
पाक साइबर थंडर्स नामक हैकर्स एंड सिक्यूरिटी रिसर्चर्स ने बीसीइ की वेबसाइट की हैकिंग की जिम्मेदारी ली है. हैकर्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना पोस्ट की है. हैकर्स ने सावधान रहने की चेतावनी भी पोस्ट की है. पोस्ट में कहा गया है कि हम किसी को भी, कही भी और किसी भी चीज को टारगेट कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें.