भागलपुर : माइकिंग कर दी जायेगी जानकारी
भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए नगर निगम सोमवार से अभियान चलायेगा. शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम योजना बना लिया है. सोमवार से एक सप्ताह तक पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को लेकर माइकिंग होगी. जुर्माना लगाने के […]
भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए नगर निगम सोमवार से अभियान चलायेगा. शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम योजना बना लिया है. सोमवार से एक सप्ताह तक पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को लेकर माइकिंग होगी. जुर्माना लगाने के लिए चार सदस्यीय उड़न दस्ता टीम बनायी गयी है. माइकिंग के बाद शहर में अगर कोई पॉलीथिन का उपयोग करता है, तो निगम जुर्माना लगायेगा.
शहर में पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले लोगों पर सौ रुपये का जुर्माना लगायेगा. जुर्माना के बाद भी अगर कोई पॉलीथिन का प्रयोग करते पकड़ा गया, तो जुर्माना की राशि अधिक हो जायेगी. जुर्माना को लेकर निगम रसीद छपा लिया है. बुधवार को नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह को बुला कर इस संबंध में निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अभियान को पूरी सख्ती से चलाया जायेगा. पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षदों और नगर आयुक्त की बैठक होगी.