भागलपुर से चलेगी बोलपुर हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस

भागलपुर : बोलपुर और हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस आने वाले दिनों में भागलपुर होकर चलेगी. इसका विस्तार भागलपुर तक कर दिया गया है. रेलमंत्री ने रूट विस्तार की सहमति दी है. यह जानकारी गोड्डा सांसद ने फेसबुक पर शेयर की है. इधर, दुर्गापूजा के अवसर पर संभवत: भागलपुर से यह ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:25 AM
भागलपुर : बोलपुर और हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस आने वाले दिनों में भागलपुर होकर चलेगी. इसका विस्तार भागलपुर तक कर दिया गया है. रेलमंत्री ने रूट विस्तार की सहमति दी है. यह जानकारी गोड्डा सांसद ने फेसबुक पर शेयर की है. इधर, दुर्गापूजा के अवसर पर संभवत: भागलपुर से यह ट्रेन चल सकती है. ट्रेन संख्या 13015 अप हावड़ा से सुबह 10:45 बजे खुल कर दोपहर 1:45 बजे बोलपुर शांति निकेतन पहुंचती है.
यह बैंडिल, बर्धमान, गुस्करा, भेदिया के रास्ते दुमका से भागलपुर आयेगी. ट्रेन संख्या 13016 डाउन बोलपुर-हावड़ा कवि गुरु एक्स बोलपुर से दोपहर 2.10 बजे चल कर शाम 7:30 बजे हावड़ा पहुंचती है. रूट विस्तार से दुमका से हंसडीहा के रास्ते भागलपुर आने में तीन घंटे और ज्यादा लगेंगे.

Next Article

Exit mobile version