भागलपुर : एक अक्तूबर से मोबाइल के जरिये भी जनरल का टिकट कटा सकेंगे यात्री
ललित भागलपुर : आरक्षित टिकट की तरह ही यात्री अब जनरल टिकट भी अपने मोबाइल के जरिये ही कटा सकेंगे. एक अक्तूबर से इसकी शुरुआत हो जायेगी. रेलवे स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. यात्री अपने […]
ललित
भागलपुर : आरक्षित टिकट की तरह ही यात्री अब जनरल टिकट भी अपने मोबाइल के जरिये ही कटा सकेंगे. एक अक्तूबर से इसकी शुरुआत हो जायेगी. रेलवे स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. यात्री अपने स्मार्ट फोन से सामान्य श्रेणी के टिकट बुक कर सकेंगे. भागलपुर-साहिबगंज, भागलपुर-सुलतानगंज व बांका रेलखंड के सभी स्टेशनों तक सीटीआइ कोचिंग राम कुमार और सीटीआइ संजीव गुप्ता इसका ट्रायल कर चुके हैं.
रेलवे ट्रैक से 25 और स्टेशन परिसर से 200 मीटर की दूरी से बुक होगा टिकट
टिकटों की बुकिंग रेलवे ट्रैक से 25 मीटर और स्टेशन परिसर से दो सौ मीटर की दूरीसे आप कर सकते हैं. स्मार्ट फोन यूजर टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाकर रेलवे की वेबसाइट यूटीएस (अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम) को सर्च करेंगे और यहां अपने लिये टिकट बुक कर सकेंगे. टिकट का पेमेंट आपके अकाउंट से हो जायेगा.