profilePicture

भागलपुर : फल मंडी की रौनक घटी त्योहार में महंगाई की मार

भागलपुर : पुल बंद होने का बाजार पर साइड इफेक्ट दिखने लगा है. फल मंडियों की रौनक घट गयी है. जिउतिया व दशहरा के बाजार पर महंगाई की मार पड़ने की संभावना है. फल के भाव अभी से ही चढ़ने लगे हैं. फल कारोबारियों के अनुसार सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:27 AM
भागलपुर : पुल बंद होने का बाजार पर साइड इफेक्ट दिखने लगा है. फल मंडियों की रौनक घट गयी है. जिउतिया व दशहरा के बाजार पर महंगाई की मार पड़ने की संभावना है. फल के भाव अभी से ही चढ़ने लगे हैं. फल कारोबारियों के अनुसार सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है. जिउतिया, दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये हो जाती है. एक-एक फल गद्दीदार दुर्गा पूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. भागलपुर से बांका, नवगछिया, पूर्णिया, खगड़िया, गोड्डा, पीरपैंती, कहलगांव आदि क्षेत्रों में फल की आपूर्ति होती है. दशहरा में दो करोड़ से अधिक फल का कारोबार होता है.
थोक फल कारोबारी मो साहेब ने बताया कि फल को लाने में दो से तीन दिन अतिरिक्त समय लगने के साथ महंगाई बढ़ गयी है. प्रति पेटी 100 से 150 रुपये फल के भाव चढ़ गये हैं. जो फल खुदरा में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे थे, वही अब 70 से 80 रुपये किलो बिकने लगे हैं. यही भाव जिउतिया में भी रहेगा. दुर्गा पूजा में फल की मांग आपूर्ति से अधिक होने से फल के भाव 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक चढ़ सकते हैं. 50 फीसदी ग्राहकी घटने से बाजार की रौनक घट गयी है. पहले जहां दुर्गा पूजा व जिउतिया में 60 गाड़ी फल की खपत थी, वहीं अब घटकर 30 गाड़ी रह गयी है.
विक्रमशिला सेतु बंद होने से मायागंज की ओपीडी में समेत शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट आयी है. सेतु बंद होने से शुक्रवार को 1490 नये मरीज ही अस्पताल की ओपीडी में पहुंच सके, जबकि गुरुवार को 1639 मरीज पहुंचे थे और बुधवार को यहां 1826 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे.
ओपीडी के हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, ओपीडी में लंबी लाइन नहीं लगी. समय पर मरीजों को देख लिया गया. वहीं पैथोलैब के लिए सैंपल देने वाले मरीजों की संख्या भी कम रही. सबकुछ समय पर हो गया. इमरजेंसी में भी दिनभर नवगछिया व गंगा पार के मरीज नहीं पहुंच पाये थे. इमरजेंसी के हेल्थ मैनेजर पवन पांडेय ने बताया कि, गंगा पुल बंद होने से मरीज नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version