नवगछिया : जीरोमाइल की चमक हुई फीकी, न मिल रही सवारी, न ही चल पा रही दुकानदारी

नवगछिया : देर रात तक गुलजार रहने वाला नवगछिया जीरोमाइल अब शाम ढलते ही सूना होने लगता है. विक्रमशिला सेतु पर सीधा परिचालन बंद होने के जीरो माइल की चमक फीकी हो गयी है. यहां करीब एक हजार लोग कारोबार से जुड़े हैं. सभी का धंधा मंदा हो गया है. लेकिन ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:27 AM
नवगछिया : देर रात तक गुलजार रहने वाला नवगछिया जीरोमाइल अब शाम ढलते ही सूना होने लगता है. विक्रमशिला सेतु पर सीधा परिचालन बंद होने के जीरो माइल की चमक फीकी हो गयी है. यहां करीब एक हजार लोग कारोबार से जुड़े हैं. सभी का धंधा मंदा हो गया है.
लेकिन ऑटो चालकों की बल्ले-बल्ले है. ऑटो चालकों को अपेक्षाकृत दो दिनों से अधिक कमाई हो रही है. पूर्णिया जाने वाली एक बस के खलासी संजय कुमार और चालक सुबोध कुमार ने बताया कि दो दिनों से सुबह में एक बार बस ले कर आते हैं और शाम में ही सवारी ले कर लौटना संभव हो पा रहा है. पुल बंद हो जाने से पेसेंजर कम आ रहे हैं.
दूसरी तरफ भागलपुर से पूर्णियां जा रहे व्यवसायी विजय कुमार ने बताया कि दिन के तीन बज गये हैं वे डेढ़ बजे ही भागलपुर से जीरो माइल पहुंचे हैं, बस पर अब तक पैसेंजर फुल नहीं हो पाया है, जिससे बस खुली नहीं है. उमेश सिंह ने कहा कि वह अक्सर नवगछिया आते रहे हैं. बाइक से नवगछिया भागलपुर की दूरी का पता ही नहीं चलता था लेकिन दो दिनों से तो उनकी हालत खराब है. जीरो माइल में फल बेचने वाले जगतपुर के सुजीत कुमार ने कहा कि फलों की बिक्री आधे से भी कम हो रही है. केला विक्रेता तेतरी निवासी सिकंदर दास ने कहा कि लोग काफी जल्दी में होते हैं, बस से उतरते हैं और ऑटो पर बैठ जाते हैं.
लोगों की आवाजाही कम हुई है जिससे आमदनी कम हो गयी है. लिट्टी दुकानदार प्रमोद राय ने कहा उनकी बिक्री भी कम हो गयी है. भूजा विक्रेता सुमन कुमार ने कहा कि दो दिनों से लोगों के पास समय नहीं के बराबर रहता है. भागलपुर से ज्यादा लोग आते नहीं है. पूर्णियां या अन्य जगहों से जो लोग आते हैं बस से उतरते ही ऑटो पर बैठ जाते हैं. उनकी दुकानदारी आधी हो गयी है. ऑटो चालक सूरज कुमार ने कहा कि पुल बंद हो जाने से भाड़ा आधे से भी कम हो गया है लेकिन कमाई बढ़ गयी है. कारण है कि दिन भर में सात से दस बार भी पुल तक पेसेंजर छोड़ दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version