मौसम का बदल रहा मिजाज, परहेज से रहें

भागलपुर : अभी मौसम का मिजाज कुछ ही अंतराल में बदल रहा है. कभी धूप में तीखापन, तो कभी धूप में हल्की नमी. यही स्थिति रात में भी होती है. कभी ऊमस कभी नमी. इस कारण लोग सबसे अधिक एलर्जी से पीड़ित हो रहे हैं. कई कफ सीरप पी लेने के बाद भी खांसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 6:34 AM
भागलपुर : अभी मौसम का मिजाज कुछ ही अंतराल में बदल रहा है. कभी धूप में तीखापन, तो कभी धूप में हल्की नमी. यही स्थिति रात में भी होती है. कभी ऊमस कभी नमी. इस कारण लोग सबसे अधिक एलर्जी से पीड़ित हो रहे हैं. कई कफ सीरप पी लेने के बाद भी खांसी में सुधार नहीं हो पा रहा है. सर्दी और बुखार के मरीज से सरकारी अस्पतालों की अपीडी अटी पड़ी होती है.
ऐसी स्थिति में डॉक्टरों की सलाह है कि इंफेक्टेड लोगों से कम से कम तीन फीट की दूरी बनाये रखें. इंफेक्टेड लोगों की छींक से नजदीक बैठे लोग भी बीमार हो सकते हैं. इस कारण दूरी बनाये रखना जरूरी है.
वायरस ज्यादा है सक्रिय: वरीय चिकित्सक डॉ संदीप लाल बताते हैं कि मौसम में जब कभी गर्मी और कभी नमी होती है, तो वायरस अधिक सक्रिय हो जाता है. यह लोगों को तुरंत अपने प्रभाव में ले लेता है. अभी का मौसम इसी तरह का है और बीमारों की संख्या बढ़ी हुई है. सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज आ रहे हैं. जो स्वस्थ हैं, उन्हें इंफेक्टेड लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version