21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिउतिया स्नान के दौरान बिहार में डूबने से 7 बच्चों की मौत

भागलपुर : जिउतिया स्नान के दौरान कोसी-पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग लापता हैं. वीरपुर (सुपौल) में हहिया धार में स्नान करने गयी परमानंदपुर निवासी मकसूदन शर्मा की 15 साल की पुत्री रंजना कुमारी नहाने के दौरान बहाव के साथ आगे […]

भागलपुर : जिउतिया स्नान के दौरान कोसी-पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक लोग लापता हैं. वीरपुर (सुपौल) में हहिया धार में स्नान करने गयी परमानंदपुर निवासी मकसूदन शर्मा की 15 साल की पुत्री रंजना कुमारी नहाने के दौरान बहाव के साथ आगे निकल गयी. बताया जा रहा है कि मूर्ति का लकड़ी का कांटी उसके फ़्रॉक में फंस गया. इसके कारण वो डुबकी लगाने के बाद बाहर नहीं निकल सकी.

वहीं, गोराडीह ( भागलपुर) थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप कदवा नदी मे नहाने के क्रम में डूबने से एकसाथ तीन बच्चे की मौत हो गयी. मरने वाले बच्चों में शिवानी कुमारी (10), सूरज कुमार(12) व पियूषी कुमारी शामिल हैं. तीनों बच्चे फरीदपुर मोहनपुर गांव के रहने वाले थे. बच्चे जिउतिया पर्व को लेकर नदी में स्नान के लिये पहुंचे थे.

जबकि, मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र की कुंजौड़ी पंचायत के वार्ड नंबर चार बजराहा स्कूल टोला में जितिया पर्व के दौरान आसपास के महिलाओं के साथ घाट पर स्नान करने के लिए गयी 10 वर्षीया बालिका नंदनी कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गयी.

उधर, बांका के अमरपुर के फतेहपुर गांव के बैजनाथ कापरी की नौ वर्षीया पुत्री मेघा कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. दूसरी घटना में मकदुमा गांव के अभिषेक ततवा का एकलौता सात वर्षीय पुत्र अमरजीत की झाझा बांध में डूबने से मौत हो गयी, जबकि इनके साथ ही बांध में स्नान करने गया गांव के ही मनोज ततवा का 8 वर्षीय पुत्र लालजीत भी पानी में डूब गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें