जाह्नवी चौक तक ही जा सकेंगे बाइक चालक

नवगछिया : नवगछिया से भागलपुर जाने वाले मोटरसाइकिल चालक अब जहान्वी चौक तक ही मोटरसाइकिल से जा सकेंगे. इस तरह का निर्णय नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने इसलिए लिया है कि मोटरसाइकिल चालक पुल की मरम्मत स्थल तक पहुंच कर वहां पुलिसकर्मियों और दंड अधिकारियों से नोकझोंक करते हैं और जबरन मोटरसाइकिल को उस पार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 7:46 AM
नवगछिया : नवगछिया से भागलपुर जाने वाले मोटरसाइकिल चालक अब जहान्वी चौक तक ही मोटरसाइकिल से जा सकेंगे. इस तरह का निर्णय नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने इसलिए लिया है कि मोटरसाइकिल चालक पुल की मरम्मत स्थल तक पहुंच कर वहां पुलिसकर्मियों और दंड अधिकारियों से नोकझोंक करते हैं और जबरन मोटरसाइकिल को उस पार करने का प्रयास करते हैं.
रविवार को तो कुछ लोगों ने मिल कर एक मोटरसाइकिल को उठाकर उस पार कर दिया. इस वाकये को देखते हुए विक्रमशिला सेतु पर मोटरसाइकिल का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. अब जाह्नवी चौक पर ही मोटरसाइकिल को स्टैंड पर लगाने के लिए कहा जाता है.
जाह्नवी चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कामत कुमार सिंह ने कहा कि मरम्मत स्थल पर अत्यधिक वाहनों के जमावड़े से भी पुल पर मरम्मत कार्य में कठिनाई आती है. वैसे भी परिचालन बंद रहने की स्थिति में पुल पर मोटरसाइकिल ले जाना औचित्यहीन है.
जहान्वी चौक पर मनमानी कर रहे हैं ऑटो चालक : पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के सामने जहान्वी चौक पर ऑटो चालक खुलेआम मनमानी कर रहे. यात्रियों से महज 10 किलोमीटर कुल के मरम्मत स्थल पर जाने के लिए ₹10 वसूले जा रहे हैं. जबकि स्कूल बंद रहने की स्थिति में नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा तय किया गया रेट जीरोमाइल से लेकर पुल के मरम्मत स्थल तक जाने के लिए महज ₹15 है. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version