14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी ने सृजन घोटाले से जुड़े आरोपितों के नोएडा स्थित फ्लैटों काे किया सील

भागलपुर : सृजन घोटाले में ईडी की टीम सोमवार को नोएडा के निजी बिल्डर के कार्यस्थल पर कार्रवाई करने पहुंची. वहां पर टीम ने आरोपितों द्वारा बुक करवाये गये फ्लैट को सील किया. टीम की कार्रवाई शाम करीब छह बजे से देर रात तक चली. निजी बिल्डर के अधिकारियों से संबंधित फ्लैट की बुकिंग से […]

भागलपुर : सृजन घोटाले में ईडी की टीम सोमवार को नोएडा के निजी बिल्डर के कार्यस्थल पर कार्रवाई करने पहुंची. वहां पर टीम ने आरोपितों द्वारा बुक करवाये गये फ्लैट को सील किया. टीम की कार्रवाई शाम करीब छह बजे से देर रात तक चली. निजी बिल्डर के अधिकारियों से संबंधित फ्लैट की बुकिंग से लेकर उनके किये गये भुगतान की प्रक्रिया आदि की भी जानकारी ली.
पूरी छापेमारी की कार्रवाई पिछले दिनों सीबीआइ व इनकम टैक्स के जांच से आये इनपुट के आधार पर हुई है. ईडी ने कार्रवाई को लेकर अलग-अलग जगहों की 90 अचल संपत्तियां चिह्नित की हैं. जांच में ज्यादातर अचल संपत्तियां नोएडा व दिल्ली के विभिन्न अपार्टमेंट में पायी गयी हैं.
इनमें नोएडा एक्सटेंशन में कई बिल्डरों की परियोजनाओं में फ्लैट के रूप में निवेश हुआ है. ईडी ने संबंधित बिल्डरों से खरीदारों के कागजात एकत्र किये हैं. इन कागजात के आधार पर असली मालिक को नोटिस भी दिया गया है. इन नोटिस के जवाब नहीं मिलने पर अदालती प्रक्रिया के तहत कुर्की होगी. सृजन घोटाले में हुए जांच में करोड़ों रुपये के प्रॉपर्टी बाजार में निवेश का खुलासा पहले हो चुका है. पूर्व के इनकम टैक्स की छापेमारी में भी प्रॉपर्टी कागजात पाये गये, जो बिहार से बाहर चल रहे अपार्टमेंट के थे.
भागलपुर के एक बिचौलिये का आ रहा नाम : नोएडा के जिस निजी बिल्डर के अपार्टमेंट में फ्लैट सील हुए हैं, उनका बिचौलिया भागलपुर का है. उसका भी नाम सीलिंग की कार्रवाई के दौरान आया है. ईडी की टीम संबंधित बिचौलिये के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. इसने ही घोटाले के आरोपितों के साथ संबंधित बिल्डर की परियोजना में सस्ते फ्लैट बुकिंग का लिंक जोड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें