मायागंज में दमा मरीजों के लिए होगी क्लिनिक की सुविधा

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में रोजाना दमा मरीज इलाज के लिए आते हैं. अब तक इनका इलाज टीबी एंड चेस्ट विभाग में होता रहा है. अब अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से क्लिनिक खोला जायेगा. इसमें चिकित्सक मंगलवार और शुक्रवार को रहेंगे और मरीजों को आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से इलाज करेंगे. डॉ डीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 6:47 AM
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में रोजाना दमा मरीज इलाज के लिए आते हैं. अब तक इनका इलाज टीबी एंड चेस्ट विभाग में होता रहा है. अब अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से क्लिनिक खोला जायेगा. इसमें चिकित्सक मंगलवार और शुक्रवार को रहेंगे और मरीजों को आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से इलाज करेंगे.
डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इस रोग से पीड़ित मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है. सौ से ज्यादा मरीज रोजाना ओपीडी में इलाज कराने आते हैं. ऐसे में हमारा लक्ष्य है कि हम कम से कम चार सौ मरीज का इलाज यहां कर सके. अलग से क्लिनिक की व्यवस्था होगी तो हमें पता रहेगा की मरीज की बीमारी का स्तर क्या है. मरीज को हम लोग अपनी नजर में रखेंगे .
आम तौर पर इस बीमारी के शिकार का इनहेलर थेरेपी से इलाज किया जाता है. लेकिन अब बाजार में सॉलविटामोल व डेरीफाइलिन टेबलेट आ गया है. दवा में भी लगातार बदलाव हो रहा है. इससे मरीज को जल्द से जल्द इस बीमारी से राहत मिल जाती है. यह व्यवस्था जल्द ही हमारे पास उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version