जमीन विवाद में रविंद्र पहलवान को तीन लाख की सुपारी दे करायी गयी हत्या
भागलपुर : बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर इंगलिश गांव में सात अगस्त 2018 को रमेश कुमार सिंह हत्याकांड में शामिल हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी विधि व्यवस्था नेसार अहमद शाह ने मंगलवार को कोतवाली स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. इसमें जमीन विवाद में तीन लाख […]
भागलपुर : बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर इंगलिश गांव में सात अगस्त 2018 को रमेश कुमार सिंह हत्याकांड में शामिल हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी विधि व्यवस्था नेसार अहमद शाह ने मंगलवार को कोतवाली स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. इसमें जमीन विवाद में तीन लाख रुपये सुपारी देकर हत्या कराये जाने की पुष्टि की गयी.
मामले के नामजद आरोपित कैलू यादव को पूर्व में जेल भेजे जाने के बाद मंगलवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश कुमार के बेटे रितेश कुमार सिंह, रविंद्र यादव उर्फ रविंद्र पहलवान और मिथुन कुमार की गिरफ्तारी की गयी. वहीं आरोपित मुकेश कुमार, प्रियरंजन कुमार और राजाराम अब भी फरार हैं.
मृतक रमेश कुमार सिंह की पत्नी पुष्पा भारती के बयान पर दर्ज केस में पांच लोगों को नामजद किया गया था. इसमें दो लोगों के खिलाफ आरोप सही पाया गया. नामजद लोगों के अलावा पांच नये लोगों के नाम को भी केस में शामिल किया गया है. इनमें से तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
डीएसपी विधि व्यवस्था ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रमेश कुमार सिंह के द्वारा पूर्व में मुकेश कुमार के नाम पर रजिस्ट्री करायी गयी जमीन को किसी और के नाम पर दोबारा रजिस्ट्री कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जमीन विवाद को लेकर ही मुकेश कुमार ने नामजद आरोपित प्रियरंजन कुमार और कैलू मंडल की मदद से जोगेंद्र यादव को रमेश कुमार सिंह की हत्या कराने के लिये तीन लाख रुपये दिये थे.
घटनास्थल पर मिला था मुकेश के बेटे रितेश का मोबाइल : घटना के मास्टरमाइंड जोगेंद्र ने रमेश की हत्या के लिये इलाके के शातिर रविंद्र यादव उर्फ रविंद्र पहलवान समेत मिथुन कुमार और राजाराम को सुपारी दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी. डीएसपी ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कराये जाने के बाद मामले में की गयी तकनीकी अनुसंधान में मुकेश कुमार के बेटे रितेश कुमार सिंह का मोबाइल घटनास्थल के आसपास चालू पाया.
इसके बाद रितेश कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इसमें पूरे मामले का खुलासा हो सका. रितेश की निशानदेही पर ही मामले में सुपारी किलर रविंद्र पहलवान और मिथुन की गिरफ्तारी भी की गयी. बता दें कि सुपारी किलर रविंद्र पहलवान के खिलाफ पूर्व में भी हत्या समेत कई संगीन मामले जिला के कई थानों में दर्ज हैं.