सात अक्तूबर से बंद हो जायेगी रांची स्पेशल ट्रेन, 11 दिनों के परिचालन में रांची के लिए सबसे ज्यादा 122 टिकटें ही कटी हैं
भागलपुर : सात अक्तूबर से भागलपुर से रांची के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन में टिकटें नहीं कटने से इस ट्रेन को समय से पहले बंद करने का फैसला रेलवे ने लिया है. पहले इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से 12 अक्तूबर तक होना था. लेकिन टिकटों की बिक्री न होने से अब सात अक्तूबर […]
भागलपुर : सात अक्तूबर से भागलपुर से रांची के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन में टिकटें नहीं कटने से इस ट्रेन को समय से पहले बंद करने का फैसला रेलवे ने लिया है. पहले इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से 12 अक्तूबर तक होना था. लेकिन टिकटों की बिक्री न होने से अब सात अक्तूबर तक ही ट्रेन चलेगी.
रेलवे की लगातार चल रही परीक्षा में भागलपुर और आसपास क्षेत्रों के छात्रों को परेशानी न हो, इसके लिए भागलपुर से स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि 11 दिन के परिचालन में सबसे ज्यादा रांची के लिए 122 टिकट ही कटी हैं. वहीं, इस बीच में रांची के लिए महज पांच टिकटें ही बिकी. स्टूडेंट स्पेशल हर दिन सुबह 4.20 बजे रवाना होती है.
यह ट्रेन साहिबगंज, बड़हरवा, सेंथिया, आसनसोल, अंडाल, आसनसोल, जयचंडी पहाड़, बोकारो, मूरी होते हुए शाम 6.30 बजे रांची पहुंचती है. वहीं, रांची से सुबह 3.50 बजे खुलती है और शाम 7.55 बजे भागलपुर पहुंचती है. इस स्पेशल ट्रेन में सभी साधारण कोच लगे हैं.