17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोपितों के केस पर सुनवाई आज

भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोप में जेल में बंद जिला नजारत के लिपिक अमरेंद्र यादव व भू-अर्जन के पूर्व नाजिर राकेश कुमार झा ने विभागीय कार्रवाई के नोटिस में एक ही तरह का जवाब दिया है. इस बार उनका जवाब है कि आरोप पत्र के साथ कुछ कागजात भी दिये गये हैं. मूल कागजात […]

भागलपुर : सृजन घोटाले के आरोप में जेल में बंद जिला नजारत के लिपिक अमरेंद्र यादव व भू-अर्जन के पूर्व नाजिर राकेश कुमार झा ने विभागीय कार्रवाई के नोटिस में एक ही तरह का जवाब दिया है. इस बार उनका जवाब है कि आरोप पत्र के साथ कुछ कागजात भी दिये गये हैं.
मूल कागजात की छायाप्रति होने के कारण भेजे गये कागजात ठीक से दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन कागजात को देखते हुए नोटिस का जवाब तैयार करना मुश्किल हो रहा है. इस कारण उन्हें मूल कागजात या फिर छायाप्रति के रूप में स्पष्ट कागजात भेजें. उक्त दोनों आरोपित के जवाब जेल के माध्यम से सुनवाई पदाधिकारी डीटीओ के पास आये हैं. दोनों ही आरोपितों के विभागीय कार्रवाई पर गुरुवार को सुनवाई की तिथि तय है.
सृजन घोटाले के आरोपित अमरेंद्र यादव व राकेश कुमार झा ने विभागीय कार्रवाई शुरू होने के पहले नोटिस में एक समान ही जवाब दिया था. दोनों ने एक सुर में जवाब दिया था कि उनकी मनोस्थिति ठीक नहीं है. इस कारण जवाब देना मुश्किल है. जेल से बाहर आने पर ही वे केस पर सही तरीके से पैरवी कर पायेंगे. इस नोटिस के जवाब में डीटीओ ने जिलाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा था. इसमें डीएम ने विभागीय कार्रवाई को जारी रखने का निर्देश दिया था.
आखिरी नोटिस में दोनों ने जेल से बाहर आने की अपील दोहरायी
आरोपित अमरेंद्र यादव व राकेश कुमार झा ने विभागीय कार्रवाई के अपने आखिरी नोटिस के जवाब में यह भी अपील किया है कि जेल से बाहर आने तक विभागीय कार्रवाई का संचालन नहीं किया जाये. बाहर आने पर वे बेहतर ढंग से पैरवी कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें