17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में पुलिस ने बरामद की देसी-विदेशी शराब, अवैध शराब के साथ तीन धराये

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के समीप से जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात ऑटो रिक्शा व बाइक से ले जा रहे अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन तस्करों से 185 बोतल देसी शराब का पाउच, 44 बीयर की बोतल व 15 बोतल अंग्रेजी […]

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के समीप से जगदीशपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात ऑटो रिक्शा व बाइक से ले जा रहे अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन तस्करों से 185 बोतल देसी शराब का पाउच, 44 बीयर की बोतल व 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
गिरफ्तार तस्करों में हबीबपुर इतवारी हाट के कन्हैया पांडेय, गौराचौकी के संजय ठाकुर व नया टोला बैजानी के बासुकी भगत शामिल हैं. इस दौरान बाइक पर सवार एक तस्कर भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान हुसैनाबाद के नौतिन मंडल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात्री नीमा मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी.
इसी क्रम में झारखंड की तरफ से माल ढुलाई करने वाला ऑटो रिक्शा पर दो आदमी व एक अपाची बाइक पर दो आदमी बैठ कर आ रहे था. पुलिस को वाहन चेक करते देख ऑटो चालक व बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ऑटो पर सवार दो तस्करों व बाइक चला रहे एक तस्कर को धर दबोचा.
बाइक के पीछे बैठा दूसरा तस्कर नौतिन मंडल किसी तरह भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है तथा ऑटो रिक्शा व बाइक को जब्त कर लिया गया है.
402 बोतल विदेशी शराब के साथ चार पहिया वाहन बरामद, चालक फरार : सुलतानगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार शाम शाहाबाद काली स्थान के समीप 402 बोतल विदेशी शराब एक चार पहिया वाहन में बरामद किया. एएसआइ लालबाबू सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान शाहाबाद काली स्थान समीप चार पहिया वाहन पर कुछ होने का शक हुआ.
शक के आधार पर जब वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा. काली स्थान के समीप एक गली में गाड़ी को लगा कर चालक फरार हो गया. जब वाहन की जांच की गयी, तो 402 बोतल 375 एमएल का विदेशी शराब मिली. लगभग 46 कार्टून में शराब है. शराब को कहीं खपाने की योजना थी. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें