पीजी सेमेस्टर टू का रिजल्ट नहीं, फॉर्म भरने की तिथि जारी

भागलपुर : टीएमबीयू सत्र 2015-17 पीजी सेमेस्टर टू के कुछ विषय छोड़ कर शेष विषयों का अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है. लेकिन विवि ने सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसे लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. छात्रों का कहना है कि मानविकी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 6:02 AM
भागलपुर : टीएमबीयू सत्र 2015-17 पीजी सेमेस्टर टू के कुछ विषय छोड़ कर शेष विषयों का अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है. लेकिन विवि ने सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इसे लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. छात्रों का कहना है कि मानविकी व सोशल साइंस संकाय के अधिकतर विषयों का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
सेमेस्टर टू पास करने के बाद नियमानुसार सेमेस्टर तीन में नामांकन लेना होता है. वहीं, विवि प्रशासन का कहना है कि राजभवन के निर्देश पर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी है. एक से दो दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पीजी सेमेस्टर टू कॉमर्स व ग्रामीण अर्थशास्त्र का रिजल्ट पांच दिन पूर्व में जारी किया गया था. इसमें पीजी कॉमर्स टू के अधिकतर छात्रों काे सातवां पेपर की परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया था. छात्रों के आंदोलन के बाद रिजल्ट में सुधार किया गया.
सेमेस्टर टू पास कर चुके छात्र सेमेस्टर तीन का भर सकेंगे फॉर्म: राजभवन नियमानुसार पीजी सेमेस्टर टू पास करने वाले छात्र ही सेमेस्टर तीन में नामांकन करा सकेंगे और परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. पीजी अंगरेजी विभाग के हेड प्रो सियाराम राय ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने छात्र पास और प्रमोट हैं. राजभवन को निर्देश है कि सेमेस्टर टू पास करने वाले ही छात्र सेमेस्टर थ्री में प्रवेश कर सकेंगे.
रिजल्ट आने के बाद ही फॉर्म भराया जायेगा : पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष ने निर्णय लिया कि सेमेस्टर टू का रिजल्ट आने के बाद ही सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. पीजी संस्कृत विभाग के हेड प्रो मोहन मिश्रा व पीजी हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि रिजल्ट आया ही नहीं है. फॉर्म कैसे भराया जायेगा. रिजल्ट आने के बाद छात्रों का सेमेस्टर तीन में नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद ही फॉर्म भराया जायेगा.
विवि कैसे भरा रहा सेमेस्टर थ्री का फॉर्म
छात्र राजेश रोशन ने कहा कि विवि ने सत्र नियमित करने के चक्कर में बिना रिजल्ट घोषित किये परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी. इसे लेकर छात्रों के बीच संशय की स्थिति पैदा हो गयी.
नियमानुसार ही फॉर्म भराया जायेगा
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने कहा कि पीजी सेमेस्टर थ्री का परीक्षा फॉर्म नियमानुसार ही भरा जायेगा. पांच अक्तूबर तक बहुत विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. उन छात्रों का नामांकन होगा. जरूरत पड़ने पर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी जायेगी. राजभवन के निर्देश पर ही परीक्षा फॉर्म भराने की तिथि जारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version