जिला नजारत में घोटाला: सीबीआइ अफसर को 24 बिंदुओं पर दिया गया जवाब पत्र

भागलपुर : जिला नजारत में अलग-अलग योजना को लेकर दर्ज हुई पांच प्राथमिकी पर सीबीआइ जांच की कार्रवाई तेज हो गयी है. दिल्ली व पटना में चल रही सीबीआइ की जांच में नजारत से जुड़े कुछ कागजात पर तकनीकी दिक्कत आ गयी थी. इसको लेकर सीबीआइ की टीम जिला नजारत कार्यालय आयी. उनके द्वारा जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 6:05 AM
भागलपुर : जिला नजारत में अलग-अलग योजना को लेकर दर्ज हुई पांच प्राथमिकी पर सीबीआइ जांच की कार्रवाई तेज हो गयी है. दिल्ली व पटना में चल रही सीबीआइ की जांच में नजारत से जुड़े कुछ कागजात पर तकनीकी दिक्कत आ गयी थी. इसको लेकर सीबीआइ की टीम जिला नजारत कार्यालय आयी. उनके द्वारा जिला नजारत से 24 अलग-अलग बिंदुओं पर कागजात व जानकारी मांगी गयी.
इसमें नजारत के कर्मियों ने अधिकतर बिंदुओं पर जवाब पूर्व में भेजे जाने का उल्लेख किया. इस पर सीबीआई टीम ने एक जवाब तैयार करने के लिए कहा. इसमें कब-कब कागजात किन पत्रांक नंबर से भेजे गये, सभी को एक पत्र में लिखने की बात कही. इस तरह एक जवाब लेकर सीबीआई टीम वापस दिल्ली चली गयी.
अमरेंद्र व राकेश को दोबारा जायेगी रेकॉर्ड की कॉपी, 24 को होगी अगली सुनवाई
जिला नजारत के पूर्व लिपिक अमरेंद्र यादव व भू अर्जन के पूर्व नाजिर राकेश कुमार झा के विभागीय कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई. इस दौरान परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के सामने उक्त आरोपित का जेल से भेजा गया जवाब पेश किया गया. जवाब में रेकॉर्ड की कॉपी स्पष्ट नहीं होने के मामले पर डीटीओ ने दोबारा संबंधित विभाग को रेकॉर्ड की कॉपी देने के निर्देश दिये.
जिससे कि उन कॉपी को दोबारा संबंधित आरोपित के पास जेल भेजा जा सके. उन्होंने मामले की अगली सुनवाई 24 अक्तूबर निर्धारित की. बता दें कि उक्त दोनों आरोपित ने जेल से जवाब दिया था कि रेकॉर्ड की भेजी कॉपी स्पष्ट नहीं है, इस कारण वह अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब तैयार नहीं कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version