भागलपुर: चंपानगर के नरगाकोठी स्थित गणपतराय सलालपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के 10 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन सोमवार को केंद्रीय प्रन्यासी मंडल के सदस्य डॉ आरएन सिंह ने कार्यकर्ताओं को स्व प्रबंधन व लोक व्यवहार के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यदि यथोचित तरीके से अपने जीवन को व्यवस्थित करते हुए योजना पूर्ण कार्य करे तो जीवन में सफलता के साथ सम्मान भी मिलता है. स्व नियोजन से कार्यक्षमता में वृद्धि होती है.
कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, उसका प्रभावशाली होना मायने रखता है. स्वास्थ्य, घर व माता-पिता की सेवा करने वाला व्यक्ति समाज का कार्य करने लायक बनता है. केंद्रीय मंत्री शिवशंकर जी ने साधु-संतों के सहयोग से लोगों के बीच हिंदू संस्कृति के लिए जन-जागृति करने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसा मठ-मंदिरों को सांस्कृतिक केंद्र बना कर संभव है. बौद्धिक प्रमुख ने बताया कि मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद दीक्षांत समारोह होगा. इसके लिए नगर में जन संपर्क किया जा रहा है.