Advertisement
भागलपुर : स्कूल में नहीं थे बच्चे, कई शिक्षक भी थे गायब, लगी फटकार
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया भागलपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने प्राइमरी स्कूल […]
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया
भागलपुर : राज्य सरकार के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शनिवार को शहर के तीन सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने प्राइमरी स्कूल मुर्तजाचक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा ने मध्य विद्यालय कुतुबगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन ने श्री हनुमान मध्य विद्यालय चांदीपट्टी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय जब्बारचक का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था. स्कूल में कुछ शिक्षक व छात्र अनुपस्थित मिले. स्कूलों में पानी, बिजली, बेंच-डेस्क, किताब आदि का निरीक्षण किया गया. जांच रिपोर्ट पटना मुख्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी.
श्री हनुमान मध्य विद्यालय चांदीपट्टी को श्यामसुंदर हाइस्कूल में शिफ्ट किया गया है. इस स्कूल में निरीक्षण के लिए डीपीओ नीलिमा कुमारी पहुंची थी. उन्होंने पाया की स्कूल में पेयजल की बेहतर व्यवस्था नहीं है. शौचालय की भी स्थिति बदतर दिखी. स्कूल में बच्चे गायब मिले. कई शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचे थे. शिक्षकों की लेटलतीफी पर डीपीओ ने कड़ी फटकार लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement