भागलपुर : बुनकरों द्वारा बिजली खपत पर तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी देने का निर्णय सरकार ने लिया था. इस पर राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
अब इस योजना को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उद्योग विभाग ने महालेखाकार से सब्सिडी की स्वीकृति मांगी है. बिजली विभाग द्वारा किये गये सर्वे के मुताबिक भागलपुर में 4966 बुनकरों को सब्सिडी मिलना है. राज्य में लगभग 14 हजार विद्युतकरघा कार्यरत है. इनमें सघन रूप से गया, भागलपुर व बांका में है.
बिजली बिल में ही मिलेगी छूट. इन्हें बिजली खपत पर तीन रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से सरकार सब्सिडी देगी. यह योजना 1.10.2006 से लागू है. इसके अंतर्गत विद्युतकरघा पर वस्त्र उत्पादन पर हुए बिजली खपत पर 1.2.2014 से बिजली अनुदान 1.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बढ़ाकर तीन रुपये प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है. बुनकरों को बिजली बिल में ही तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से छूट दी जायेगी.
पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी के कार्यकाल में बिजली विभाग ने सर्वे किया था. हरेक बुनकर को दो-दो मीटर लगाना है. कुछ का मीटर लगाया गया है और कुछ का काम चल ही रहा है. जब मीटर लग जायेगा, तो तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी दी जायेगी.
एनके झा, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, भागलपुर