17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार ठीक कर रहा था आया करंट, लाइनमैन झुलसा

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी स्थित एक बिजली पोल पर टूटे हाइटेंशन तार को जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन मो विक्की करंट की चपेट में आकर घायल हो गया. वह करीब पंद्रह मिनट तक वह तारों के बीच ही झूलता रहा. सहयोगियों ने विद्युत उपकेेंद्र में फोन कर दोबारा लाइन […]

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी स्थित एक बिजली पोल पर टूटे हाइटेंशन तार को जोड़ने के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन मो विक्की करंट की चपेट में आकर घायल हो गया. वह करीब पंद्रह मिनट तक वह तारों के बीच ही झूलता रहा. सहयोगियों ने विद्युत उपकेेंद्र में फोन कर दोबारा लाइन कटवाया. तब जाकर घायल विक्की को तारों के बीच से उतारा. मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे लाइनमैन मो विक्की, लाइनमैन निरंजन मंडल समेत कुछ अन्य कर्मी सूर्यलोक कॉलोनी में हाइटेंशन तार टूटने की शिकायत पर पहुंचे थे. पहुंचने पर तार टूटा देख कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र में फोन कर इलाके का पावरकट करने को कहा. पावरकट होते ही मो विक्की पोल पर सीढ़ी लगा कर चढ़ गया.
टूटे हुए हाइटेंशन तार को पकड़कर ठीक करने लगा. इसी दौरान अचानक इलाके में बिजली आ गयी. मौके पर पहुंचे मो विक्की के पिता नूर हसन और भाई मो आजम ने घटना के पीछे विभाग की लापरवाही बतायी. उन्होंने कहा कि वह बिजली विभाग के दोषी के लोगों के विरुद्ध हर संभव कानूनी कार्रवाई करेंगे. विक्की के पिता ने बताया कि उसकी शादी अभी नहीं हुई है.10 वर्षों से वह इलेक्ट्रिशियन का ही काम कर रहा है.
हुसैनाबाद का विक्की नामक लाइनमैन (मानव बल) सहित कई तार जोडने पहुंचे थे. बिजली बंद करायी गयी थी. मगर, रिटर्निंग करंट की चपेट में वह आ गया. इसके बाद उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इधर, दूसरे सभी लाइनमैन भयभीत हैं. देर रात तक टूटे तार को जोड़ कर बिजली चालू नहीं कराया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें