पूजा शुरू, आज करेंगे बैठक, फिर होगी सफाई

भागलपुर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था कितनी सुदृढ़ है, इस बात को शहर में फैले कूड़े को देखकर समझा जा सकता है. मंगलवार को महालया है और बुधवार से दुर्गापूजा की शुरुआत हो जायेगी. शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जायेगा. लेकिन नगर निगम की साफ-सफाई की तैयारी ऐसी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 7:34 AM
भागलपुर : नगर निगम की सफाई व्यवस्था कितनी सुदृढ़ है, इस बात को शहर में फैले कूड़े को देखकर समझा जा सकता है. मंगलवार को महालया है और बुधवार से दुर्गापूजा की शुरुआत हो जायेगी. शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो जायेगा. लेकिन नगर निगम की साफ-सफाई की तैयारी ऐसी है कि सोमवार को गलियां तो गलियां, मुख्य मार्ग भी कूड़े से पटे रहे. दूसरी ओर शहर में लोग अपने-अपने घरों की सफाई कर चुके हैं, लेकिन शहर में निकलने के बाद मन भिनभिना उठता है.
एक दिन पहले बैठक, लिया गया निर्णय: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व रोशनी की व्यवस्था के लिए सोमवार को नगर आयुक्त के साथ उप महापौर राजेश वर्मा की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि सभी मुख्य सड़कों की तीन पालियों में कांपेक्टर से सफाई का कार्य कराया जायेगा. सुबह व शाम दो पालियों में सभी सहायक मार्गों व गलियों का ऑटो टिपर से सफाई करायी जायेगी. पूजा पंडाल के इर्द-गिर्द फॉगिंग व चूना ब्लीचिंग का विशेष छिड़काव कराया जायेगा.
सभी वार्ड प्रभारियों की बैठक आज: मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में सभी वार्ड प्रभारी, जोनल प्रभारी व स्वच्छता प्रभारी के साथ महापौर व उपमहापौर बैठक करेंगे. सफाई, फॉगिंग व रोशनी के कार्यों को निष्पादित करने की रूपरेखा तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version