सफाई को ले थी बैठक, नहीं आयीं मेयर, कहा नहीं बुलाया

भागलपुर : शहर में पूजा में सफाई व्यवस्था सही करने के साथ यही व्यवस्था सालों भर रहे इसके लिए मंगलवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता निरीक्षक, जोनल प्रभारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मेयर सीमा साहा नहीं आयी. नगर आयुक्त पटना गये थे. बैठक में डिप्टी मेयर ने सफाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 6:33 AM
भागलपुर : शहर में पूजा में सफाई व्यवस्था सही करने के साथ यही व्यवस्था सालों भर रहे इसके लिए मंगलवार को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता निरीक्षक, जोनल प्रभारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मेयर सीमा साहा नहीं आयी. नगर आयुक्त पटना गये थे. बैठक में डिप्टी मेयर ने सफाई को लेकर कहा कि सभी वार्ड प्रभारी अपने-अपने वार्ड पार्षद के साथ बैठक कर वार्ड की सड़क-गली की सूची बनाकर एक सफाई कर्मचारी को एक-दो वार्ड की जिम्मेदारी दें.
बैठक में उन्होंने कहा कि उस गली की सफाई व्यवस्था नहीं रहने पर जिम्मेदार कर्मचारी के उस दिन का वेतन काट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो सफाई कर्मचारी तीन बार से ज्यादा लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनायेगी तो उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जायेगा और उनके जगह दूसरे कर्मचारी की बहाली सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर ने बैठक में आये कर्मचारियों की भी समस्या को सुना.
डिप्टी मेयर ने कहा कि सभी वार्ड प्रभारी सफाई कर्मचारियों की सूची ओर जहां डस्टबीन की कमी है उसकी सूची गुरुवार तक दें,उसी दिन बैठक भी जायेगी. बैठक में पार्षद प्रसेनजीत सिंह, सदानंद चौरसिया, गोविंद बनर्जी,सरयुग प्रसाद साह,पार्षद प्रतिनिधि राजू लोहार,संजय कुमार उपस्थित थे.
जो काम भी नहीं करते मिल जाता है वेतन: बैठक में एक वार्ड प्रभारी ने डिप्टी मेयर से कहा कि कई जगहों पर डस्टबीन की कमी है. हर दिन ऑटो ट्रीपर भी नहीं आता है. उक्त वार्ड प्रभारी ने कहा कि दो सफाई कर्मी आते भी नहीं है, पर उन्हें पैसे मिल जाते हैं. यह गलत है.
नहीं दी जानकारी : मेयर
मेयर सीमा साहा ने कहा कि बैठक के बारे में किसी अधिकारी के द्वारा सूचना नहीं मिली,डिप्टी मेयर ने फोन पर कहा. जब बैठक में नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर नहीं हैं,तो बैठक में क्या होगा. वैसे सोमवार को ही नगर आयुक्त पूजा में साफ-सफाई को लेकर पत्र दे दिया है.
दी थी सूचना: राजेश
बैठक में मेयर सीमा साहा के नहीं आने पर डिप्टी मेयर ने कहा कि सोमवार को ही बैठक के बारे घर पर जाकर जानकारी दी. बैठक के पहले भी जानकारी दी.
दो पॉली में सफाई, तीन ट्रीप चलेगा कंपेक्टर
डिप्टी मेयर ने बताया कि सफाई व्यवस्था दो पॉली में होगा. पहली पॉली सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक रहेगा. वहीं दिन के दो बजे से रात दस बजे तक दूसरी पॉली में हर वार्ड के लिए एक ऑटो ट्रीपर और तीन सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे. जहां से जानकारी आयेगी,उस जगह की सफाई की जायेगी. वहीं मुख्य मार्ग के डस्टबीन का कूड़ा उठाने वाले कंपेक्टर मशीन अब सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version