Advertisement
विक्रमशिला सेतु : वाहनों को चलाकर एजेंसी करेगी लोड का आकलन, कार्बन प्लेट चिपकाने का काम फिर शुरू, 15 को लोड टेस्टिंग
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या दो और तीन के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) के स्पेंडेड स्पेन में आयी दारार पर कार्बन प्लेट चिपकाने के अधूरे काम को मंगलवार से शुरू किया गया है. मुंबई की कार्य एजेंसी रीबिल्ड स्ट्रक्ट एसोसिएट यह काम तीन दिनों में पूरा करेगी. इसके चौथे दिन यानी, शुक्रवार को सेतु […]
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या दो और तीन के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) के स्पेंडेड स्पेन में आयी दारार पर कार्बन प्लेट चिपकाने के अधूरे काम को मंगलवार से शुरू किया गया है. मुंबई की कार्य एजेंसी रीबिल्ड स्ट्रक्ट एसोसिएट यह काम तीन दिनों में पूरा करेगी. इसके चौथे दिन यानी, शुक्रवार को सेतु के पाया संख्या-04 के स्पेन को उठाकरपोट-बेयरिंग बदलेगी. वहीं, बीते सोमवार को ढाला गया एक्सपेंशन ज्वाइंट के ठोस होने के साथ विक्रमशिला सेतु की मरम्मती का प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा.
वाइंट की ढलाई 15 अक्तूबर तक ठोस हो जायेगा. इस दिन ही कार्य एजेंसी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वाहनों को चला कर लोड का आकलन करेगी. इसके बाद सेतु से होकर गाड़ियां चलने लगेंगी. कुल मिला कर बाकी बचे सभी कार्य अगले छह दिन में पूरे होंगे. सेतु से गाड़ियां चलेगी और कार्य एजेंसी लौटने की तैयारी शुरू कर देगी. दुर्गापूजा के बाद एजेंसी लौट जायेगी. बता दें कि सेतु की मरम्मत का काम दो साल पहले शुरू हुआ था. इस बीच उन्हें कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
12 से चल सकती है बाइक: विक्रमशिला सेतु से 12 अक्तूबर से बाइक चलने की पूरी संभावना है. दरअसल, मंगलवार से जो दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम शुरू किया गया है, वह गुरुवार तक पूरा होगा. इधर, बीते सोमवार को ज्वाइंट की जो ढलाई हुई है वह भी बाइक का लोड लेने लायक ठोस हो जायेगा. एक्सपेंशन ज्वाइंट की ढलाई के दौरान ही उसी मेटेरियल का अलग से सैंपल ढाला गया है.
सैंपल को तोड़ कर देखा जायेगा कि यह कितना ठोस हुआ है. बाइक का लोड लेने लायक ठोस हो गया है, तो कार्य एजेंसी इसे चलाने की अनुमति देगी.
सेतु की सड़क बनाने में कार्य एजेंसी को लगा डेढ़ माह : 4.70 किलोमीटर लंबे विक्रमशिला पुल पर 40 मिमी मोटी सड़क नर्मिाण सात अप्रैल को शुरू कर दो सप्ताह में बना तो दिया था मगर, मास्टिक का लेयर चढ़ा कर पूरा करने में डेढ़ माह का वक्त लगा था. सड़क निर्माण का कार्य के दौरान एजेंसी को कभी जाम तो कभी मौसम की बेरुखी का दंश भी झेलना पड़ा था. जिस कारण रोज कार्य शुरू होने में दो से ढाई घंटे का वक्त लग जाता था. इस बीच पुल पर आंशिक रिपेयरिंग का काम चालता रहा था. तभी यह ससमय मरम्मती का प्रोजेक्ट पूरा हो सका है.
लोहिया पुल की मरम्मत को 97 लाख का प्रस्ताव
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि स्थायी बाइपास के 155 मीटर का पेच का स्थायी समाधान हो गया. दो महीने बाद जमीन हैंडओवर हो जायेगा और वहां सड़क निर्माण शुरू हो जायेगा. विक्रमशिला सेतु चालू होते ही निर्माण कंपनी को मिट्टी की समस्या नहीं रहेगी. वे प्रमंडलीय सभागार में मंगलवार को विकास व समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा में घोरघट, अगुवानी व मसाढ़ू पुल के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र करा लेने का निर्देश हुआ. मुंगेर से मिरजाचौकी फोर लेन का कार्य भी ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट प्राइरिटी के साथ देकर कराने की बात कही गयी. एनएच के अभियंता ने बताया कि 97 लाख रुपये के लोहिया पुल की मरम्मत का डीपीआर भेजा गया है. विभाग से स्वीकृति मिलते ही मरम्मति कार्य कराया जायेगा.
कमिश्नर ने एसडीओ को मनरेगा में पौधरोपन कार्य को लेकर जांचने का निर्देश दिया. एनएच के अभियंता ने बताया रोड चौड़ीकरण किया जाना है. वन विभाग द्वारा सड़कों के किनारे वृक्षारोपन किया गया है जिससे सड़क चौड़ीकरण करने में कठिनाई हो रही है.
इनकी भी हुई समीक्षा
निर्वाचन: नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने एवं नाम में सुधार मामले में दावा आपत्ति 30 नवंबर तक लेंगे. राजनीतिक दल ने भागलपुर में बीएलओ की नियुक्ति नहीं की है, मगर बांका जिले में कर ली गयी है. दोनों जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुधवार, गुरुवार और शनिवार को क्षेत्र का भ्रमण करें और भ्रमण प्रतिवेदन दें.
कृषि विभाग: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में फसल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें और आवंटन प्राप्त होने पर फसल क्षति का मुआवजा किसानों को दें.
लघु जल संसाधन विभाग: राज्य योजना से भागलपुर में छह योजना में से चार पूरा हो गया.
पशुपालन विभाग: पशु टीकारण अप्रैल माह में हुआ और 23 अक्टूबर से पशु का टीकारण का काम होगा. सात पशु चिकित्सालय भवन भागलपुर और बांका में नहीं बना है.
जल संसाधन: डैम में पानी नहीं है. बटेश्वर पंप नहर डेम किनारे बड़े–बड़े वृ़क्ष हो गये हैं, जिसे हटाने का वन विभाग से अनुरोध किया गया है, ताकि डैम को किसी प्रकार की क्षति न हो.
खनन विभाग: भागलपुर के नौ घाट की बंदोबस्ती और बांका के 26 घाट की बंदोबस्ती एक साथ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement