आइजी, डीआइजी और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक, पूजा में असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
भागलपुर : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में बैठक हुई. डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, डीएसपी राजवंश सिंह समेत टाउन थाने के सभी थानेदार और इंस्पेक्टर शामिल हुए. इजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी को मुस्तैद रहने […]
भागलपुर : दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में बैठक हुई. डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, डीएसपी राजवंश सिंह समेत टाउन थाने के सभी थानेदार और इंस्पेक्टर शामिल हुए.
इजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.
पूजा पूर्व मुख्य बाजार समेत अन्य जगहों के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जायेगा, जिससे पूजा के दौरान भी व्यक्ति को परेशानी से दो चार नहीं होना पड़े. जाम शहर में पूजा के दौरान नहीं लगे इसके लिए पुलिस सतर्क रहेगी.
असामाजिक तत्वों को कर दिया जायेगा पैक : दुर्गा पूजा में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. जिले में करीब तीन सौ से ज्यादा मजिस्ट्रेट विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे. उपद्रवी, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. प्रशासनिक लिहाज से संवदेनशील जगहों की पहचान की गयी है. यहां पुलिस के जवान खास तौर पर ज्यादा संख्या में तैनात होंगे. इसके अलाव जिस पूजा पंडाल में अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता होगी, वहां तैनात किया जायेगा.
जिले में उपद्रवी, असामाजिक तत्व पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. ऐसे लोगों की भूमिका अगर संदिग्ध लगी, तो पुलिस हिरासत में ले लेगी. पूजा के दौरान अगर सोशल साइट या अन्य विधि से कोई अफवाह फैलाने का प्रयास किया, तो ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस तुरंत वास्तविक स्थिति को स्पष्ट करेगी.
लाइट वाली जैकेट में रहेगी पुलिस : सड़क, विसर्जन मार्ग और घाट पर बिहार पुलिस के जवान खास जैकेट में रात को तैनात रहेंगे. जैकेट रात में हल्की सी लाइट में भी चमकने लगता है, जिससे अगर कोई व्यक्ति परेशानी में हो तो वह जैकेट देख पहचान ले कि सहायता के लिए पुलिस के जवान खड़े हैं. जवानों को आइजी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी परिस्थिति में अगर कोई मदद मांगे तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाये.
शांत समिति के सदस्यों से ली जायेगी मदद : मेले के दौरान विभिन्न थानों में गठित शांति समिति के सदस्यों से मदद ली जायेगी.
विसर्जन में सदस्य समिति के लोगों को शांति से साथ लेकर चलेंगे. समिति सभी पूजा समिति के सदस्यों का नंबर अपने पास रखेंगे, जिससे कोई परेशानी होने पर तत्काल संबंधित लोगों से संपर्क किया जा सके.
पूजा के दौरान रूट में होगा यह परिवर्तन
मेला के दौरान शहर के यातायात रूट में परिवर्तन किया जायेगा. वाहन चालक अपने वाहन को घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच, टीटीसी स्कूल और बस स्टैंड डिक्शन मोड़ में पार्किग करेंगे. वहीं कोतवाली से भगत सिंह चौक तक वाहन परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पुलिस प्रयास कर रही है कि मेले के दौरान कोई भी वाहन बीच बाजार और सकरी गली से न निकल सके.
सीसीए, गुंडा एक्ट में शामिल संदिग्धों पर होगी खास नजर
बैठक में आइजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में जिस पर सीसीए एक्ट लगा है. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये. त्योहार के दौरान अगर इनकी हरकत संदिग्ध लगे या इनकी हरकत शांति भंग करने वाला हो, तो तुरंत हिरासत में लिया जाये. शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा. शहर के ऐसे गुंड़े जिनका नाम गुंडा सूची में दर्ज है इन पर पुलिस कड़ी नजर रखे, जिससे आम लोग शांति से मेले का आनंद ले सके.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा शेरनी दल
पूजा पंडालों में आने वाली महिलाओं और युवतियों को असामाजिक तत्वों से किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए खास इंतजाम किया गया है. हर पंडाल के समीप सादे और वर्दी में महिला जवान तैनात रहेगी. असामाजिक तत्वों या शरारती तत्व अगर किसी तरह की हरकत करते हैं, तो यहां तैनात जवान इन पर सीधे कार्रवाई करेगी.
मेले में शेरनी दल गश्ती करता रहेगा. पुलिस का प्रयास है कि महिलाएं देर रात अपने घर से अकेली निकले और मेले का आनंद लेकर सुरक्षित वापस चली जाये. मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. हर पूजा पंडाल के व्यवस्थापकों को भी कैमरा लगाने के लिए कहा जायेगा, जिससे असामाजिक तत्वों की हरकत के साथ उसकी पहचान भी हो सके.