21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तितली ने रोकी शहर की रफ्तार, देर रात हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, आज और कल भी हो सकती है बारिश

भागलपुर : बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का असर भागलपुर पर भी पड़ा. रुक-रुक कर गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने पूजा के मौसम में खलल डाल दिया. देर रात कुछ घंटे जोरदार बारिश हुई. शहर के गली-मोहल्लों में जल जमाव से श्रद्धालुओं व खरीदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. तेज हवाओं […]

भागलपुर : बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘तितली’ का असर भागलपुर पर भी पड़ा. रुक-रुक कर गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने पूजा के मौसम में खलल डाल दिया. देर रात कुछ घंटे जोरदार बारिश हुई. शहर के गली-मोहल्लों में जल जमाव से श्रद्धालुओं व खरीदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से शहर की बिजली भी प्रभावित हुई. हालांकि मौसम में ठंड रहने के कारण लोगों को गरमी ने नहीं सताया. खुशनुमा ठंड ने मौसम में राहत घोल दिया.
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात ‘तितली’ के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है. बारिश से फसलों पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. सुखाड़ के कारण रबी फसल प्रभावित होने वाला था, लेकिन बारिश ने फसलों नया जीवन दिया है. मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताया है कि शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा भी चलेगी.
गुरुवार को दर्ज किये गये रिकॉर्ड के मुताबिक न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. कमोबेश यही स्थिति शनिवार तक बने रहने की संभावना है. इससे पूजा समितियों की िचंता बढ़ गयी है. उनको बजट बढ़ने और बारिश में लोगों के कम आने की िचंता सताने लगी है.
जिले में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शहर की सूरत बिगड़ गयी है, नालियां भर गयी है. जलनिकासी नहीं हो पाने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है. बारिश के कारण कचरा पानी में बहने लगा. शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व कोर्ट से लेकर मुख्य सड़कें जैसे आदमपुर चौक, भिखनपुर आदि जलमग्न रहा.
स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को जलभराव के कारण सबसे अधिक परेशानी हुई. दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारियां भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो भी लगातार बारिश हो सकती है. दुकानदार भी दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित थे, अब बारिश के कारण नफा-नुकसान के आकलन में लगे हुए हैं.
शहर हो गया किचकिच
बारिश के कारण शहर की स्थिति किचकिच वाली हो गयी. कूड़ा-कचरा के उठाव नियमित रूप से नहीं होने के कारण और भी स्थिति बिगड़ गयी. कई सड़कों पर कीचड़ फैल गया और जलजमाव के कारण भी परेशानी हो गयी. स्टेशन चौक, लोहिया पुल के नीचे, लोहापट्टी आदि सड़कें जलजमाव और कीचड़ से पटी दिखी.
  • दशहरा से पहले बन गया बारिश का माहौल
  • देर रात हुई भारी बारिश
  • दुकानदार भी दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित थे, अब बारिश के कारण नफा-नुकसान के आकलन में लगे हुए हैं
  • दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारियां भी बारिश के कारण हुई प्रभावित
  • जलनिकासी नहीं हो पाने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा असर
  • बारिश के कारण कचरा पानी में बहने लगा
हथिया में शुरू हुई बारिश, चित्रा में भी शुभ वृष्टि के आसार
भागलपुर : शारदीय नवरात्र की दूसरी पूजा पर हथिया ने जाते-जाते अपना असली रूप दिखा दिया. गुरुवार को सुबह से ही बारिश शुरू हुई और दिन भर रुक-रुक कर बारिश हाेती रही. चित्रा में भी दशहरा पर शुभ वृष्टि के आसार हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस दौरान अधिकतर स्थानों पर सामान्य बारिश की संभावना है.
हालांकि इस बारिश से लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इधर मौसम विभाग की ओर से शनिवार तक बारिश की संभावना है, जबकि दशहरा पर सामान्य स्थिति रहेगी. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि मां दुर्गा का आगमन नौका पर हुआ है और प्रस्थान भी गज-हाथी पर होगा. इसमें शुभ वृष्टि की संभावना है. इससे खासकर किसानों को लाभ मिलेगा. मर रहे धान के पौधे को संजीवनी मिल गयी है.
नवरात्र की दूसरी पूजा पर हथिया नक्षत्र का प्रस्थान 3:36 बजे हुआ, लेकिन इससे पहले ही अपने गुण के अनुसार हथिया की बारिश शुरू हुई. इस दौरान जिले में कहीं सामान्य बारिश हुई तो कहीं कम बारिश हुई. उन्होंने बताया कि सामान्य बारिश से लोगों को फायदा अधिक और नुकसान कम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें