तितली ने रोका रास्ता, तो हावड़ा से ही लौटी अंग एक्स, टिकट रिफंड को ले काउंटर पर तोड़फोड़

भागलपुर : चक्रवाती तूफान तितली के कहर से हावड़ा-यशवंतपुर रेलमार्ग पर चलने वाली अंग एक्सप्रेस हावड़ा से ही लौट गयी. जब यह ट्रेन गुरुवार की शाम पांच बजे भागलपुर पहुंची तो टिकट रिफंड करने में रेलवे अधिकारियों ने अानाकानी शुरू कर दी और यात्रियों को कायदा-कानून बताने लगे. इस बात से गुस्साये यात्रियों ने भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:27 AM
भागलपुर : चक्रवाती तूफान तितली के कहर से हावड़ा-यशवंतपुर रेलमार्ग पर चलने वाली अंग एक्सप्रेस हावड़ा से ही लौट गयी. जब यह ट्रेन गुरुवार की शाम पांच बजे भागलपुर पहुंची तो टिकट रिफंड करने में रेलवे अधिकारियों ने अानाकानी शुरू कर दी और यात्रियों को कायदा-कानून बताने लगे. इस बात से गुस्साये यात्रियों ने भागलपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
यात्रियों की बेकाबू भीड़ ने काउंटर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब इससे भी बात नहीं बनी तो यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद का घेराव किया. इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन डायरेक्टर, एरिया मैनेजर आलोक कुमार को भी खूब खरी-खोटी सुनायी. हंगामे पर उतारू लोगों ने उन्हें उनके ही चेंबर में तब तक घेरकर रखा जब तक कि मालदा रेल डिवीजन से टिकट को रिफंड करने की अनुमति नहीं मिल गयी.
सीनियर डीसीएम से अनुमति मिलने के बाद यात्रियों का टिकट रिफंड किया गया. बता दें कि बीते बुधवार दोपहर 1.30 बजे के बाद भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस किऊल, जसीडीह, आसनसोल व बर्धमान के रास्ते रात लगभग 12 बजे हावड़ा पहुंची. लेकिन इसे हावड़ा-यशवंतपुर के बीच रद्द कर दिया गया. इसके बाद ट्रेन लौटकर भागलपुर आ गयी.
टिकट रिफंड करने का निर्णय लेने में लगे दो घंटे
नाराज यात्रियों की ओर से तोड़फोड़ और घेराव के बाद रेलवे अधिकारियों को टिकट रिफंड करने का निर्णय लेने में दो घंटे लग गये. ट्रेन तकरीबन शाम 5.10 बजे पहुंची थी और रिफंड करने का निर्णय शाम 7.10 बजे तक लिया जा सका. इस बीच स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. जबकि, रेलवे अधिकारियों को इस बात की पूर्व से ही जानकारी थी, कि ट्रेन लौटकर आ रही है.
बावजूद इसके लिए पूर्व से न तो कोई निर्णय लिया गया और न ही किसी तरह की अनुमति. ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्रियों ने हावड़ा स्टेशन पर टिकट रिफंड करने की मांग पर हंगामा किया, लेकिन वहां उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि भागलपुर में टिकट कटा है और वहीं रिफंड होगा.

Next Article

Exit mobile version