कहलगांव : शहर के किला दुर्गा स्थान में इस बार करीब 65 फीट ऊंचा और 45 चौड़ा बाहुबली फिल्म का ‘महिशमति दरबार’ बनाया जा रहा है. इस भव्य पंडाल पर लगभग छह लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. श्री सावर्जनिक किला दुर्गा स्थान महाशक्ति पूजा समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार खेतान व सचिव शंभुनाथ चौधरी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में पूजा पंडाल बनाने का काम 20 दिनों से चल रहा है.
मालदा (पं बंगाल) के दर्जन भर कारीगर मो मंटू के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. देवी दर्शन व पूजन में महिला-पुरुष भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए खास ध्यान रखा गया है. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. मंदिर प्रांगण तक पहुंचने वाले हर मार्ग को झिलमिल रोशनी से सजाया गया है. दुधिया रोशनी के लिए ट्यूब लाइट व सुंदरता बढ़ाने के लिए रंग-बिरेगे एलइडी बल्ब लगाये गये हैं.
150 वर्षो से हो रही है देवी पूजन :
किला दुर्गा स्थान में 1868 से ही माता दुर्गा की पूजा हाे रही है. यहां वैष्णव पद्धति से पूजा होती है. कोलकाता के भवानीपुर के पुरोहितों की चार पीढ़ियों से यहां बांग्ला पद्धति से देवी अराधना की जा रही है. पंडित पार्थ भट्टाचार्य के सान्निध्य में देवी की पूजा अर्चना की जाती है. बंगाल से आये लोगों द्वारा ढाक बाजा व ढोल की थाप से पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो जाता है.