Advertisement
भागलपुर : अष्टमी से दशमी तक ट्रैफिक रूट में परिवर्तन
भागलपुर : दुर्गा पूजा में शहर के लोग मां का दर्शन बिना किसी परेशानी व जाम के कर सके, इसके लिए वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस को कई निर्देश दिये हैं. अष्टमी से दशमी पूजा तक यातायात रूट में परिवर्तन किया गया है. यह नियम अष्टमी पूजा के […]
भागलपुर : दुर्गा पूजा में शहर के लोग मां का दर्शन बिना किसी परेशानी व जाम के कर सके, इसके लिए वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस को कई निर्देश दिये हैं. अष्टमी से दशमी पूजा तक यातायात रूट में परिवर्तन किया गया है. यह नियम अष्टमी पूजा के शाम तीन बजे से लागू हो जायेगा.
वन वे पार्किंग व इस प्रकार रहेगा रूट
चार पहिया, दो पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो आैर सभी प्रकार की गाड़ियों को पार्किंग का उपयोग करना होगा. इस प्रकार गाड़ियों के रूट रहेंगे.
रूट एक : तिलकामांभी से पुलिस क्लब, इशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन होते हुए भोलानाथ पुल, डिक्सन मोड़, उूल्टा पुल, स्टेशन चौक, कोतवाली, नया बाजार, आदमपुर, मनाली होते हुए तिलकामांझी.
रूट दो : तिलकामांझी से मनाली, आदमपुर, नया बाजार, सराय चौक, विश्वविद्यालय.
रूट तीन : घंटाघर, बड़ी पोस्ट ऑफिस, राजहंस होटल, डीटीओ कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय मोड़.
रूट चार्ट चार – स्टेशन चौक से तातारपुर होते हुए नाथनगर.
वाहनों के रूट में परिवर्तन
पुलिस क्लब मोड़ से कोई वाहन कचहरी चौक की तरफ नहीं जायेगा
राजहंस होटल से काेई गाड़ी कचहरी चौक की तरफ नहीं आयेगी
घंटाघर से कोई गाड़ी खलीफाबाग व डिक्सन मोड़ नहीं जायेगी
कोतवाली से कोई गाड़ी खलीफाबाग चौक नहीं आयेगी
सराय से कोई गाड़ी मंदरोजा चौक न जायेगी न ही आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement